कृषि विभाग का छापा : हाेटल के गोदाम में मिले यूरिया खाद के 1500 बैग, प्रशासन भी सकते में

कृषि विभाग का छापा : हाेटल के गोदाम में मिले यूरिया खाद के 1500 बैग, प्रशासन भी सकते में
X
मंगलवार को कृषि विभाग ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जांच की तो होटल के गोदाम में रखे गए 1520 यूरिया खाद के कट्टे मिले। आशंका है कि खाद को गोदाम में कालाबाजारी के लिए स्टोर करके रखा गया है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

यूरिया खाद की किल्लत को लेकर जहां किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मंगलवार को गांव पंजेटों के नजदीक बने होटल के गोदाम से संदिग्ध हालत में स्टोर किए गए यूरिया खाद के 1520 कट्टे बरामद किए हैं। इन कट्टों को पुलिस ने एक दिन पहले छछरौली क्षेत्र में पकड़ी गई यूरिया खाद के कट्टों से भरी पिकअप गाड़ी के चालक की निशादेही पर बरामद किया है। खाद की इतनी बड़ी खेप मिलने पर कृषि विभाग और तमाम प्रशासन सकते में आ गया है। कृषि विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुट गए हैं।

कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर बालमुकंद ने बताया कि गत सोमवार देर शाम वह टीम के साथ छछरौली क्षेत्र के एमएल वर्मा चौक पर औचक निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां से गुजर रही खाद से भरी पिकअप गाड़ी को शक के आधार पर पकड़कर जांच की तो उसमें कृषि में प्रयोग होने वाले यूरिया खाद के 35 कट्टे भरे थे। उस समय पिकअप गाड़ी चालक अंकित कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद खाद से भरी गाड़ी और चालक को पुलिस को सौंप दिया था। पूछताछ में पिकअप गाड़ी चालक अंकित ने बताया कि वह पंजेटो के नजदीक बने होटल के गोदाम से वह खाद लेकर आया है। जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जांच की तो होटल के गोदाम में रखे गए 1520 यूरिया खाद के कट्टे मिले। आशंका है कि खाद को गोदाम में कालाबाजारी के लिए स्टोर करके रखा गया है।

मामले में की जा रही है जांच

कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर बालमुकंद ने बताया कि कट्टों को कब्जे में ले लिया गया है। कृषि विभाग और पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। जांच पूरी होने पर ही पता चल सकेगा कि वह खाद कालाबाजारी के लिए रखा गया था या फिर वैध रुप से रखा गया है। यदि कालाबाजारी के लिए रखा गया है तो खाद स्टोर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Tags

Next Story