कृषि विभाग की टीम ने बीज विक्रेताओं की दुकान पर की छापेमारी, 6 दुकानों के लिए सैंपल, चार को किया सील

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
कृषि विभाग की टीम की ओर से बुधवार को शहर में क्वालिटी निरीक्षण अभियान के तहत कई बीज विक्रेताओं की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना के बाद शहर में हड़कंप मच गया। कई बीज विक्रेता टीम के पहुंचने से पहले दुकान को ताला लगाकर फरार हो गए। टीम द्वारा कनीना में तीन और महेन्द्रगढ़ में भी तीन दुकानों में बीज व खाद के सैंपल लिए जा चुके है तथा 4 दुकानों को सील लगाई जा चुकी हैं।
सिरसा के संयुक्त कपास निदेशक रामप्रताप के नेतृत्व में टीम में क्वालिटी निरीक्षण अभियान के तहत जिले में पहुंची। टीम द्वारा अभी तक कनीना में तीन दुकानों तथा महेंद्रगढ़ में 3 दुकान पर छापेमारी कर खाद व बीज के सैंपल लिए है। इसके अलावा महेंद्रगढ़ में छापेमारी की सूचना के बाद आईटीआई रोड पर दुकानदार टीम के पहुंचने से पहले दुकान को ताला लगाकर भाग निकले। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों दुकानों को सील कर दिया है।
रामप्रताप ने बताया कि जिले में दिनभर यह अभियान चलेगा। जिले के सभी दुकानों पर जाकर बीज व खाद के सैंपल लिए जाएंगे। इसके बाद टीम ने शहर के रेलवे रोड पर एक दुकान को सील किया तथा दो दुकानों के सैंपल भरे। सैंपल रिर्पोट आने के बाद विभागीय आदेशनुसार कार्रवाई की जाएंगी। टीम में बलवंत डीडी नारनौल, अजय यादव उपमंडल कृषि अधिकारी, संजय यादव क्वालिटी इंस्पेक्टर व गजानंद विषय विशेषज्ञ शामिल थे। समाचार लिखे जाने तक शहर में टीम द्वारा छापेमारी अभियान जारी रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS