HAU में कृषि मेले का आगाज : हरियाणा के प्रगतिशील किसान सम्मानित, इस बार 35 हजार क्विंटल बीज उपलब्ध

हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय कृषि मेले का आगाज हुआ। मेले में हरियाणा सहित पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। मेले का उद्घाटन हकृवि के कुलपति प्रो बीआर काम्बोज ने किया। मेले में बीज खरीद केंद्रों पर सुबह से लंबी लाइन लगी थी। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि इस बार किसानों के लिए पिछले साल की तुलना में करीब डबल यानि 35 हजार क्विंटल बीच उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने किसानों से फसलों के अवशेष न जलाने तथा पानी के संरक्षण का आह्वान किया। किसानों को मेले में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए रबी फसलों की उन्नत व सिफारिशशुदा किस्मों के साथ सरकारी बीज एजेंसियों जिनमें हरियाणा बीज विकास निगम, राष्ट्रीय बीज निगम शामिल हैं, के बीज उपलब्ध करवाए गए हैं। इस मेले में हकृवि, लुवास, एमएचयू करनाल व हरियाणा सरकार के कृषि व पशुपालन आदि विभागों के साथ प्राइवेट कपंनियां भाग ले रही हैं और कृषि मशीनों व यंत्रों, कीट नाशकों, उर्वरकों जैसे उत्पाद प्रदर्शित की गई। किसान मेले में करीब 250 स्टाल लगाई गई हैं।
प्रगतिशील किसानों का सम्मान
विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि कृषि मेला में प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले किसानों में जिला बावल के ढानी सुंदरोज से वेद प्रकाश, सोनीपत केे गांव थाना खुर्द से सतेंद्र, पंचकुला के गांव ठरवा से संदीप, करनाल के गांव डबरी से गुरबाज सिंह, जींद से नवीन, यमुनानगर के गांव मारवा कलां से राम प्रताप सिंह, पानीपत के इसराना से पोरस, हिसार के गांव सलेमगढ़ से विकास, महेन्द्रगढ़ के गांव ककराला से विरेन्द्र सिंह, अंबाला के गांव खतौली से आदित्य जिंदल, कैथल के गांव चिका से अमित गोयल, रोहतक के गांव मरोधी से राजकुमार, मंडकोला के गांव औरंगाबाद से राकेश कुमार, कुरुक्षेत्र के पेहोवा से प्रकाश सिंह, भिवानी के गांव लोहानी से अशोक शर्मा, फरीदाबाद के गांव बहादरपुर से कुलदीप कौशिक, फतेहाबाद के गांव धौलू से राधे श्याम, सिरसा की ढांणी शेरा से रमेश भादू एवं झज्जर के गांव नांगली से जोगिन्द्र गुलिया शामिल थे।
बीच उपलब्ध करवाए
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के फार्म निदेशक डॉ. एस.के. धनखड़ के अनुसार किसान मेले में विश्वविद्यालय के फार्म निदेशालय और रामधन सिंह बीज फार्म द्वारा तैयार किए गए गेंहू की डब्ल्यू. एच.-1270, डब्ल्यू. एच.1105, डब्ल्यू. एच.711, डब्ल्यू. एच.1124, डब्ल्यू. एच.1142 व डब्ल्यू. एच.1184, एच.डी.-2967, एच.डी.-3086 व एच.डी.-3226, डी.बी.डब्ल्यू. 222, डी.बी.डब्ल्यू. 187 व डी.बी.डब्ल्यू. 303 किस्मों के साथ-साथ सरसों की आर.एच.-725, आर.एच.-30 व आर.एच.-749 किस्मों, जौ की बी. एच.-393 व बी. एच.-946, जई की एच.जे.-8, चने की एच.सी.-1, एच.सी.- 5 व एच.सी.-7 किस्मों का आधार (फाउंडेशन) व प्रमाणित (सर्टिफाइड) बीज उपलब्ध करवाए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS