कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- पहले मैं एक किसान उसके बाद हूं मंत्री, किसान व किसानी के कल्याण के लिए हमेशा करते रहेंगे प्रयास

कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- पहले मैं एक किसान उसके बाद हूं मंत्री, किसान व किसानी के कल्याण के लिए हमेशा करते रहेंगे प्रयास
X
यह बातें कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गांव सिसाय में आयोजित अखिल भारतीय कालीरामण खाप द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।

हरिभूमि न्यूज, हांसी। कृषि भूमि से सेम खत्म करने तथा सूखे क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के लिए बड़ी योजनाएं तैयार की जा रही है। भविष्य में प्रदेश के किसी भी खेत में तीन दिन से अधिक बरसाती पानी का ठहराव नहीं होने दिया जाएगा।

यह बातें कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गांव सिसाय में आयोजित अखिल भारतीय कालीरामण खाप द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए किसानों के हित सर्वोपरि है। मैं भी पहले किसान और बाद में मंत्री हूं। इसलिए किसानों व किसानी की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हूं। किसानों तथा किसानी के कल्याण के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेती के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही है। भविष्य में बरसाती पानी से किसानों की फसल किसी भी रूप में खराब नहीं होने दी जाएगी। हर हाल में खेत से 3 दिन में बरसाती पानी की निकासी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए तमाम ठोस व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ जहां पाकिस्तान की जनता को 1 किलो ग्राम आटा 260 रुपए में मिल रहा है वही भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चमत्कारिक नेतृत्व का ही कमाल है। कृषि मंत्री ने कालीरामण भवन के विस्तार के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर कृषि मंत्री जेपी दलाल का खाप पदाधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण आंचल की व्यवस्था को बनाए रखने तथा सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में खापों का हमेशा विशेष योगदान रहा है। आज भी अनेक लोग समाज में खापों के महत्व के बारे में अनभिज्ञ। वह सोचते हैं कि खाप रूढ़िवादी सोच रखने वाले लोगों का जमावड़ा है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, खापें सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने में अहम योगदान देती है। समाज में भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए खापों ने हमेशा सराहनीय कार्य किए हैं।


सिसाय गांव में कालीरामण खाप सम्मेलन को संबोधित करते कृषि मंत्री जेपी दलाल।

Tags

Next Story