कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सरकार वचनबद्ध

भिवानी : हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि सरकार गौशालाओं के बजट में निरंतर बढोतरी कर रही है ताकि गायों के पालन-पोषण में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बजट को 40 करोड़ रुपए से बढाकर 400 करोड़ रुपए किया गया है।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल रविवार को भिवानी के गांव जीतवानबास में स्थित श्री शिवमुनी गौशाला के वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर पूरा जोर दे रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे गाय के गोबर से बनने वाली वाली खाद पर आधारित प्राकृतिक खेती करें ताकि खाने के लिए शुद्ध अनाज मिल सके। कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि वर्तमान में यूरिया व डीएपी आदि खाद से खान-पान जहरीला हो गया है, जिससे अनेक प्रकार की जानलेवा बीमारियां हमें अपनी चपेट में ले रही हैं।
28 मार्च से एमएसपी पर सरसों खरीद
जेपी दलाल ने कहा कि सरकार 28 मार्च से एमएसपी (MSP) पर किसानों की सरसों खरीदेगी। उन्होंने जीतवानवास की गौशाला में 11 लाख देने की घोषणा की। कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर नई-नई परियोजनाएं शुरु की जा रही हैं। सरकार द्वारा वर्ष 2023 को मोटे अनाज का पोषक वर्ष घोषित किया गया है, जिससे सबसे अधिक फायदा हरियाणा के किसानों को होगा। इससे किसानों को आय बढाने के लिए नए अवसर मिलेंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि पशुधन को बचाने के लिए प्रदेश में 112 की तर्ज पर एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी, जिसमें 200 एंबुलेंस शामिल होंगी। किसी भी प्रकार के हादसे में घायल व बीमार, पशुओं का तुरंत प्रभाव से उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पशुपालन के साथ-साथ मछली पालन व बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिए किसान परंपरागत खेती की बजाय फल, फूल व बागवानी की खेती करें और पशुपालन व मछली पालन व्यवसाय को अपनाएं ताकि लाखों रुपए की आय हो सके। जेपी दलाल ने कहा कि चरखी दादरी में 11 से 13 मार्च तक 39 वां राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित किया जा रहा है। पशु मेले में उत्तम नस्ल के पशु शामिल होंगे। अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले पशुओं के मालिक को मुख्यमंत्री लाखों रुपए के इनाम प्रदान करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS