कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- जल संरक्षण आने वाले समय की जरूरत

कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले-  जल संरक्षण आने वाले समय की जरूरत
X
दलाल ने कहा कि ‘मेरा पानी-मेरी विरासत योजना’ योजना के सकारात्मक परिणाम (Positive result) देखने को मिले तथा लगभग 1.27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान(paddy) के स्थान पर अन्य फसलों की खेती करने के लिए किसानों (Farmers) ने पंजीकरण करवाया।

चण्डीगढ़ : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि जल संरक्षण आने वाले समय की जरूरत है। इसको देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) के विजन के अनुरूप 'मेरा पानी-मेरी विरासत योजना' लागू की गई है। सरकार (Government) का संकल्प पानी की एक-एक बूंद बचाना और हर खेत तक पानी पहुंचाना है।

एक वक्तव्य में कृषि मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन के चलते आपदा को अवसर में बदलते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के धान बाहुल्य जिलों में किसानों का रुझान धान के स्थान पर कम पानी से तैयार होने वाली वैकल्पिक फसलों की ओर बढ़ाने के लिए 'मेरा पानी-मेरी विरासत योजना' एक नई योजना तैयार की और तरंग संवाद के जरिये किसान समूहों व अन्य स्टेक होल्डर्स से सुझाव आमंत्रित किए गये और अच्छे सुझावों को इस योजना में शामिल किया गया।

दलाल ने कहा कि इस योजना के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले तथा लगभग 1.27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान के स्थान पर अन्य फसलों की खेती करने के लिए किसानों ने पंजीकरण करवाया। उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों को 7000 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि जाती है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की अन्य योजनाओं के तहत सिंचाई के लिए भूमिगत पाइपलाइन स्कीम के तहत 10,000 रुपये प्रति एकड़ व अधिकत 60,000 रुपये प्रति किसान सब्सिडी दी जाती है। इसी प्रकार, फव्वारा व अन्य सूक्षम सिंचाई संयंत्रों पर 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।

कृषि मंत्री ने कहा कि अटल भूजल योजना के तहत अत्यधिक भूजल दोहन व डार्क जोन वाले 13 जिलों के 36 खण्डों की 1895 ग्राम पंचायतों की लगभग 12.55 लाख हैक्टेयर भूमि को कवर किया जाएगा और आगामी पांच वर्षों में इस कार्य पर 723.19 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है। दलाल ने कहा कि प्रदेश के लगभग 14,000 तालाबों के पानी को उपचारित कर सिंचाई व अन्य जरूरतों के लिए उपयोग किया जा सके, इसके लिए हरियाणा राज्य तालाब विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। प्राधिकरण द्वारा 5 पोंड व 3 पोंड तकनीक से लगभग 200 तालाबों के पानी को उपचारित करने की शुरूआत की गई है।

Tags

Next Story