कृषि मंत्री जेपी दलाल ने स्पेन के होलसेल फल व सब्जी मार्केट मेरका मैड्रिड का दौरा किया, विस्तृत जानकारी ली

कृषि एवम् पशुपालन तथा मत्स्य मंत्री जेपी दलाल ने हरियाणा से बागवानी, सब्जी उत्पादन व कृषि क्षेत्र में नई -नई तकनीक की जानकारी लेने के लिए यूरोप गए डेलिगेशन के साथ स्पेन के होलसेल फल व सब्जी मार्केट मेरका मैड्रिड का दौरा किया। इस दौरान कृषि मंत्री के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा भी साथ थी।
हरियाणा सरकार की ओर से किसानों की आय व रोजगार बढ़ाने के लिए कृषि व बागवानी क्षेत्र में नई नई तकनीकों की जानकारी लेने के लिए कृषि मंत्री सहित डेलिगेशन यूरोप के देशों के दौरे पर गया है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बुधवार को प्रातः पांच बजे मेरका मैड्रिड मार्केट का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि इस मार्केट का अधिकांश क्षेत्र हरियाणा सरकार द्वारा प्रस्तावित गन्नौर की फल मंडी जैसा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में गन्नौर में इस तरह का मार्केट बनाया जाएगा। इस मार्केट की प्रतिवर्ष 20 लाख मीट्रिक टन फल व सब्जियों की क्षमता होगी।
आज #स्पेन में मर्का मैड्रिड (फल एवं सब्जी मार्केट) का दौरा कर, मार्केट के प्रबंधन तथा अन्य गतिविधियों की जानकारियां ली।
— Jai Parkash Dalal (@JPDALALBJP) October 5, 2022
यह मार्केट यूरोप का सबसे विस्तृत व प्रोफेशनल मेनेज्ड मार्केट है। इसी तरह की एक फल व सब्जी मार्केट मनोहर सरकार द्वारा #गन्नौर (हरियाणा) में बनाई जा रही है। pic.twitter.com/biWHCs39Lf
उल्लेखनीय है कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के किसानों को सशक्त व समृद्ध बनाने के लिए अनेक योजनाओं को लागू किया है । हरियाणा ने एक नई पहल शुरू करते हुए बागवानी किसानों को जोखिम मुक्त करने के लिए भी मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना चलाई है। इसके अलावा, राज्य सरकार निरंतर बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए फसल विविधीकरण को अपनाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों की आय और रोजगार बढ़ाने के लिए यूरोपीय देशों का यह दौरा बागवानी और कृषि क्षेत्र में नई नई तकनीकी जानकारी के लिए अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इसके फलस्वरुप राज्य में बागवानी की ओर विविधीकरण में बहुत ज्यादा वृद्धि होगी।
यह मार्केट 1982 में बनाया गया था
इंटरनेशनल ट्रेड रिलेशन मैंटेनिग की डायरेक्टर लोला रमन ने कृषि मंत्री जेपी दलाल व डेलिगेशन का स्वागत किया और मार्केट की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पेन का यह मार्केट 1982 में बनाया गया था। आज इस मार्केट से चार हजार मिलियन यूरो प्रति वर्ष की आय हो रही है। इस मार्केट का आय का मुख्य स्रोत व्यापारियों से लिया जाने वाला किराया तथा एंट्री फीस है और करीब 20 हजार व्यापारी तथा 17 हजार वाहन प्रतिदिन इस मार्केट में आ रहे हैं। इस मार्केट में करीब 120 से अधिक नियमित कर्मचारी काम कर रहे हैं। मार्केट में गुणवत्तायुक्त खाद्य उत्पाद बेचे जाते हैं ।उन्होंने बताया कि यह मार्केट यूरोप का सबसे विस्तृत व प्रोफेशनल मेनेज्ड मार्केट है। कृषि मंत्री ने कृषि व बागवानी क्षेत्र के कई मुद्दों पर गहन जानकारी ली और व्यापारियों व प्रबंधकों से उन्हें हरियाणा आने का निमंत्रण भी दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS