एक्शन में कृषि मंत्री : मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को लताड़ा, क्या तमाशा बना रखा है, सुधर जाओ, नहीं तो...

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
मार्केटिंग बोर्ड और मार्केट कमेटी के बीच चल रहे कलह को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को जमकर लताड़ लगाई। कृषि मंत्री ने कार्यकारी अभियंता को कहा कि 'क्या तमाशा बना रखा है, सुधर जाओ नहीं तो नुकसान में रहोगे।' साथ ही मंत्री ने कहा कि कार्यकारी अभियंता का काम इंजीनियरिंग का है, न कि संचालन का। कृषि मंत्री शुक्रवार दोपहर को मार्किट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे यहां गेहूं खरीद का निरीक्षण करने आए थे। इस दौरान विधायक दुड़ाराम ने भी मंत्री के समक्ष इस मामले में दोनों पक्षों का समझौता करवाने की बात कही।
कृषि मंत्री जैसे ही मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंचे, आते ही उन्होंने पूछा कि मार्किटिंग बोर्ड का एक्सिएन कौन है। जैसे ही आनंद कुमार स्वयं को एक्सिएन बताते हुए खड़े हुए तो कृषि मंत्री ने अधिकारी को डांटते हुए कहा कि क्या तमाशा बना रखा है। सुधर जाओ नहीं तो नुकसान में रहोगे। मंत्री ने एक्सिएन से कहा कि उसका काम इंजीनियरिंग देखने का है, संचालन का नहीं। उन्होंने कहा कि आपसी झगड़ा किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दोबारा ऐसा हुआ तो मार्किटिंग बोर्ड मुख्यालय में उसे तलब किया जाएगा।
इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भादू ने मंत्री को बताया कि जब वह किसान भवन पहुंचे तो बोर्ड के जेई ने उनसे सवाल किया तो वे यहां क्यों आए हैं। इस पर जेपी दलाल ने फिर कार्यकारी अभियंता को खड़काया कि यह सचिव जाने या प्रधान, उनका हस्तक्षेप उनके कार्यक्षेत्र से बाहर है। मार्किट कमेटी सचिव विकास सेतिया ने मंत्री की जानकारी में लाया कि पिछले दिनों बिजली कर्मचारी स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहा था तो स्ट्रीट लाइट नीचे गिर गई। इस पर भी मंत्री ने कार्यकारी अभियंता से जवाब मांगा। मंत्री ने मौके पर ही कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि नई अतिरिक्त अनाज मण्डी में चारदिवारी का एस्टीमेट बनाकर भेजा जाए। वहां दुकानें बनाई जाए। जिनकी अलॉटमेंट के बाद जो पैसा आएगा, उसे मण्डी पर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि मण्डी पर मण्डी का ही पैसा लगाया जाएगा।
क्या है अधिकारियों में विवाद
मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों व मार्किट कमेटी सचिव में पिछले दिनों किसान भवन व दमकल केन्द्र को लेकर विवाद हो गया था। सचिव का कहना था कि इन लोगों ने किसान भवन को ऐशगाह बना रखा है और अवैध रूप से कर्मचारी रह रहे हैं। इस पर सचिव ने किसान भवन पर ताला जड़ दिया था। इस पर मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता व कर्मचारी उखड़ गए और उन्होंने सचिव पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए। हालांकि दोनों पक्षों में वीरवार को विधायक दुड़ाराम ने समझौता करवा दिया था लेकिन शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंचे कृषिमंत्री के दरबार में यह मामला एक बार फिर गर्मा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS