बिजली निगम के एसडीओ को कृषि मंत्री ने किया सस्पेंड, जानिये पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की बैठक शनिवार दोपहर पंचायत भवन में हुई। इसमें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पहले से ही रखे गए 11 मामलों को सुना और ज्यादातर का मौके पर ही निपटान किया। इस दौरान मंत्री ने सीएम विंडो पर लापरवाही पूर्वक जवाब देने के मामले में बिजली निगम के एसडीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।
दरअसल, जन परिवेदना समिति की बैठक के बाद दौंगड़ा अहीर के एक नागरिक ने सीएम विंडो पर पोल को टूटा होने तथा तार ढीले होने की शिकायत की थी। इस पर सीहमा क्षेत्र के एसडीओ ने सीएम विंडो पर लापरवाहीपूर्वक जवाब दिया। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि तार और पोल दोनों ही सही है। जन परिवेदना समिति की बैठक में शिकायतकर्ता ने जब यह शिकायत रखी तो कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने एक्सईएन बिजली निगम को निर्देश दिए कि वह शिकायतकर्ता तथा एसडीओ को साथ लेकर मौके का मुआयना करें। अगर मौके पर खंभा टूटा हुआ मिलता है तो एसडीओ को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS