हरियाणा को मिलेगी 750 बेड के AIIMS की सौगात, शिलान्यास के लिए सीएम ने PM मोदी से मांगा समय

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना डिवीजन की टीम ने माजरा में 189 एकड़ जमीन का कब्जा ले लिया है। जमीन के चारों ओर घूमकर इसका निरीक्षण करने के बाद पटवारी के रोजनामचा में यह जमीन एम्स की हो गई। जमीन पर विधिवत रूप से एम्स का कब्जा होने के बाद इसके जल्द शिलान्यास के लिए तैयारी की जाने लगी है। सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह दोनों ने पीएम से रेवाड़ी आकर एम्स का शिलान्यास करने का आग्रह किया है। सीएम और राव दोनों जल्द एम्स का शिलान्यास करवाना चाहते हैं। राव इंद्रजीत सिंह ने करीब एक माह पूर्व ही पीएमओ से संपर्क साधकर एम्स के शिलान्यास के लिए पीएम से समय मांगने के प्रयास शुरू कर दिए थे। अब सीएम की ओर से पीएमओ से इसके लिए संपर्क किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि पीएम मोदी जल्द ही तीसरी बार रेवाड़ी आ सकते हैं।
अधिकारियों से की टीम सदस्यों ने मंत्रणा
पीएमएसएसवाई डिवीजन की सेक्शन ऑफिसर तनु जस्वानी और उनके सहायक नितीश वशिष्ठ के साथ प्रदेश के चिकित्सा अनुसंधान विभाग के उपनिदेशक डा. नरेश भी पहले रेवाड़ी पहुंचे। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने केंद्र की टीम का स्वागत किया। इसके बाद टीम से जुड़े अधिकारियों ने राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारियों से मंत्रणा की। डीडीपीओ एचपी बंसल और दूसरे अधिकारियों के साथ यह टीम कब्जा लेने के लिए माजरा रवाना हो गई।
नक्शे के साथ किया जमीन का मुआयना
केंद्र की टीम ने जमीन का कब्जा लेने के लिए ठीक उसी तरह की प्रक्रिया अपनाई, जैसे जमीन खरीदने के बाद आम ग्राहक अपनाते हैं। टीम के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन पर जाकर नक्शा देखते हुए उसके चारों ओर भ्रमण किया। इसके बाद मौके पर ही पटवारी ने अपने रोजनामचे में यह जमीन एम्स के कब्जे में दर्ज की। कुंड आईटीआई में जमीन के कब्जे से संबंधित औपचारिकताएं पूरी की गईं।
750 बेड का होगा एम्स
माजरा में प्रस्तावित अखिल एम्स में 750 बिस्तर होंगे। इसमें मेडिकल कॉलेज, नसिंर्ग कॉलेज सहित आईसीयू स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट सहित करीब 1500 व्यक्तियों को प्रतिदिन ओपीडी में देखने की सुविधाएं होगी। इसके अलावा प्राइवेट वार्ड, ट्रामा बेड व आयुष बेड की सुविधाएं भी कैंपस में मिलेंगे। कैंपस में नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, होस्टल व रिहायश सुविधाएं भी बनाई जाएंगी। एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं के बढ़ोतरी के साथ मेडिकल एजुकेशन, नसिंर्ग और स्वास्थ्य संबंधित रिसर्च अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS