खुशखबरी : माजरा एम्स का रास्ता साफ, नक्शा अप्रूवल, निर्माण प्रक्रिया को हरियाणा सरकार की हरी झंडी

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण के रूप में जिला रेवाड़ी के माजरा क्षेत्र में प्रस्तावित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान-एम्स के नक्शे को हरियाणा सरकार द्वारा अप्रूव करते हुए निर्माण प्रक्रिया के शुभारंभ के लिए स्वीकृति दे दी गई है। साथ ही चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, हरियाणा की ओर से ई भूमि पोर्टल के माध्यम से एम्स खोलने हेतू भूमि खरीदने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट भी जारी कर दिया गया है। अब भू स्वामी द्वारा निर्धारित प्रफोर्मे में घोषणा करते हुए रजिस्ट्री करवाने की सहमति के साथ रजिस्ट्री शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। यह जानकारी डीसी अशोक कुमार गर्ग ने दी।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जिला के माजरा क्षेत्र में बनने वाले एम्स के मद्देनजर जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को हरियाणा सरकार की ओर से माजरा क्षेत्र की प्रस्तावित एम्स जमीन 210 एकड़ 3 कैनाल व 5 मरले भूमि के नक्शे को पास करते हुए एम्स निर्माण प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। इतना ही नहीं अब रजिस्टी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए लेटर आफ इंटेंट अर्थात आशय पत्र भी जारी कर दिया गया है जिसके आधार पर एम्स निर्माण के लिए ई भूमि पोर्टल पर अपलोड की गई सहमति राशि अनुसार जमीन के मालिकों से रजिस्ट्री करवाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अब चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, हरियाणा की ओर से जारी एलओआई प्राप्त करने के साथ ही भू मालिक इच्छा से एलओआई में दर्ज नियमों की पालना को स्वीकार करते हुए विभाग के साथ रजिस्ट्री प्रक्रिया में सहभागी बनेगा। जिला प्रशासन की ओर से तहसील में रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरा करने के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है ताकि भू मालिकों को रजिस्ट्री करवाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डीसी ने बताया कि रजिस्ट्री करवाने के लिए किसानों को 48 घंटे पहले ही संबंधितभू मालिक को सूचित करते हुए रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील में बुलाया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदू बनेगा माजरा एम्स : डीसी
डीसी गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से रेवाड़ी जिला में एम्स का निर्माण करने की सभी प्रक्रिया को तेजी से पूरा करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरंभ करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एम्स निर्माण प्रक्रिया के साथ रेवाड़ी जिला स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदू बनने जा रहा है जिसका लाभ हरियाणा के साथ ही राजस्थान को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सक्रियता के साथ ही रेवाड़ी जिला को एम्स की सौगात जल्द मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS