Air Pollution : हवा चलने से वायु प्रदूषण में हुआ सुधार, लोगों को मिली राहत

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
लगातार गैस चैंबर बने शहर में शनिवार को हवा की गति तेज हो जाने से काफी राहत मिली। इससे धूल और धुएं के कण तेजी से फैलते रहे। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गुणात्मक सुधार हो गया। रविवार को यह औसत 234 तक पहुंच गया। जबकि शनिवार को यह औसत 404 था। इसके साथ ही पीएम-2.5 और पीएम-10 के स्तर में भी सुधार दर्ज हुआ।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक होते असर के चलते ग्रेप का चौथा चरण लागू किया जा चुका है। राजधानी दिल्ली में कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। आठ नवंबर तक प्राइमरी कक्षा वाले सभी स्कूलों को बंद किया गया है। नोएडा में भी क्लास आठवीं कक्षा तक के छात्रों का स्कूल बंद किया जा चुका है, उनकी ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में खतरनाक होते प्रदूषण से बहादुरगढ़ में भी लोगों की तकलीफ बढ़ गई थी। लेकिन अब हवा चलने से प्रदूषण में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। उम्मीद है कि सोमवार को हवा की गति और तेज हो सकती है। ऐसे में कुछ और राहत मिलने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मॉनिटरिंग साइट पर रविवार को बहादुरगढ़ में अधिकतम 333 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ। जबकि न्यूनतम एक्यूआई 138 मापा गया। ऐसे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 234 रिकॉर्ड हुआ। जबकि पीएम-10 का स्तर 243 रहा। प्रदूषित हवा में सुधार आने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश यादव का कहना है कि हवा चलने से प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज हुई है। अगले दो-तीन दिनों में एक्यूआई में सुधार की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS