एयरमैन भर्ती पेपर लीक मामला : पानीपत से पकड़ा नौवां आरोपी, कई परीक्षार्थियों से लिए थे रुपये

एयरमैन भर्ती पेपर लीक मामला : पानीपत से पकड़ा नौवां आरोपी, कई परीक्षार्थियों से लिए थे रुपये
X
17 जुलाई को सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने इस गिरोह के कई सदस्यों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू किया था।

पानीपत। पानीपत पुलिस की सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि 17 जुलाई को सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने पानीपत में जीटी रोड के नजदीक न्यू माडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही एयर फोर्स में एयर मैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा मे पेपर सॉल्व करते गिरोह के सरगना रिक्की निवासी बरौदा सोनीपत सहित जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी गामडा नारनौंद हिसार, धर्मबीर निवासी आसन रोहतक व अमित निवासी हडौदी दादरी को पेपर पास करवाने में प्रयोग किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू किया था।

आरोपितों के खिलाफ थाना सदर में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ करने पर आरोपितों से कई खुलासे हुए थे। छिल्लर ने बताया इस गैंग में शामिल सल्वाशीष उर्फ आशीष निवासी चिमनी झज्जर हाल वसंत विहार रोहतक ने उक्त भर्ती में पेपर पास करवाने के लिए कई परीक्षार्थियों से रुपये लिए हुए थे। वहीं आरोपित साल्वाशीष को भी गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लेकर इस केस के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

Tags

Next Story