केजरीवाल के बयान पर अजय चौटाला का पलटवार : चंडीगढ़ कोई चीज नहीं, जो उठाकर पंजाब को दे दी जाए

केजरीवाल के बयान पर अजय चौटाला का पलटवार : चंडीगढ़ कोई चीज नहीं,  जो उठाकर पंजाब को दे दी जाए
X
अजय चौटाला ने बताया कि एक जनवरी से जननायक जनता पार्टी बड़ा सदस्यता अभियान शुरू करेगी और इस अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ेगी।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

जजपा ( Jjp ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ( Ajay Chautala ) ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) सरीखे लोग चंडीगढ़ को पंजाब को देने की बात करते हैं। चंडीगढ़ पर पंजाब की तरह हरियाणा का भी हक है। चंडीगढ़ टेबल पर पड़ी ऐसी चीज नहीं है कि उठाकर पंजाब को दे दी जाए। अजय चौटाला बुधवार को अपने आवास पर जनसमस्याएं सुन रहे थे। उन्हाेंने कहा कि एक जनवरी से जननायक जनता पार्टी बड़ा सदस्यता अभियान शुरू करेगी और इस अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ेगी। संगठन को और ज्यादा मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता जनसंपर्क अभियान करेंगे।

डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेशभर में जेजेपी द्वारा 45 हजार नए सक्रिय कार्यकर्ता बनाने के बाद अब एक जनवरी से पार्टी बड़ा सदस्यता अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक हलके में पार्टी द्वारा प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। डॉ. चौटाला ने कहा कि वे स्वयं, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जनसंपर्क अभियान करेंगे तथा संगठन को और ज्यादा प्रभावी व मजबूत बनाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान के सवाल पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल बेबुनियादी बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब दोनों राज्य का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ ऐसी चीज नहीं है कि उसे टेबल से उठाकर पंजाब को दे दें। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि आज घग्गर नदी पर गांव बुढा भाणा व फरवाई खुर्द में पुल बनवाने की मांग को लेकर 20 गांवों के ग्रामीण उनसे मिले। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की काफी समय से लंबित और जायज मांग है। डॉ चौटाला ने कहा कि घग्गर नदी पर इस पुल का निर्माण करवाकर ग्रामीणों की बड़ी समस्या का हल करवाने का वे हर संभव प्रयास करेंगे।

Tags

Next Story