अभय और तंवर की मुलाकात पर अजय चौटाला का तंज, जीरो प्लस जीरो, जीरो ही होता है

अभय और तंवर की मुलाकात पर अजय चौटाला का तंज, जीरो प्लस जीरो, जीरो ही होता है
X
इनेलो द्वारा दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के इनेलो में शामिल होने के दावे पर जेजेपी सरंक्षक अजय सिंह चौटाला ने कहा अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को पटका पहना कर झूठा प्रचार किया जा रहा है।

सिरसा। जेजेपी सरंक्षक अजय चौटाला (Ajay Chautala) ने गुरुवार को इनेलो (INLD) पर जमकर साधा निशाना। इनेलो द्वारा दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के इनेलो में शामिल होने के दावे पर उन्होंने कहा अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को पटका पहना कर झूठा प्रचार किया जा रहा है। जेजेपी से कोई भी कार्यकर्ता इनेलो में शामिल नहीं हुआ है।

वहीं उन्होंने अशोक तंवर के इनेलो में शामिल होने की चर्चा पर तंज कसते हुए कहा जीरो प्लस जीरो तो जीरो ही होते है, कुछ नहीं होने वाला है। फिर चाहे कितने ही जीरो मिला दिए जाये, कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं उन्होंने बरोदा उपचुनाव को लेकर कहा पार्टी का जन सम्पर्क अभियान लगातर जारी है। बीजेपी व जेजेपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में कहा जुलाई माह में मंत्रिमडल के विस्तार की संभावना है। उन्होंने ने कहा जेजेपी कोटे से एक विधायक को शामिल किया जाएगा। वहीं जेजेपी व विधायकों की राय के बाद जेजेपी कोटे के विधायक का फैसला किया जाएगा ।

बता दें कि इनेलो नेता अभय चौटाला ने शुक्रवार को पूर्व सांसद अशोक तंवर से उनके आवास पर मुलाकात की थी। जिसके बाद से राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मीडिया से बातचीत में अभय चौटाला ने तंवर से मुलाकात पर कहा था कि जब दो नेता आपस में मिलते हैं तो स्वाभाविक है कि प्रदेश के राजनीतिक हालत पर चर्चा हो साथ ही उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि इनेलो शीघ्र ही प्रदेश में जनहित के मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन चलाएगी। वहीं पूर्व सांसद व हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे डॉक्टर अशोक तंवर ने अभय चौटाला की मुलाकात पर कहा था प्रदेश सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दे होंगे उन पर मिलकर लड़ाई लड़ने से गुरेज नहीं किया जाएगा।

Tags

Next Story