शराब घोटाला में अब दागी पुलिस कर्मियों पर कसेगा शिकंजा

हरिभूमि ब्यूरो : चंडीगढ़
हरियाणा में हुए शराब घोटाले (Alcohol scam) को लेकर एसआईटी की रिपोर्ट के बाद में विजिलेंस (vigilance) को गहराई से जांच और कार्रवाई का आदेश दे चुके गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) मामले में संलिप्त पुलिस अफसरों और कर्मियों को लेकर भी गंभीर नजर आ रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने गृह विभाग की जांच के लिए वरिष्ठ आईपीएस कला रामचंद्रन की अध्यक्षता में विशेष कमेटी का गठन (Constitution of committee) कर दिया है। इसके बाद में अब उन पुलिस अफसरों औऱ कर्मियों पर शिकंजा कसना तय है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि शराब माफिया के खिलाफ गठित विशेष जांच दल (एसईटी) की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए प्रतीक्षा गोदारा आईपीएस को स्पष्टीकरण देने के लिए पांडुचेरी नोटिस भेजा गया है। विज ने कहा कि जांच रिपोर्ट में गृह विभाग से संबंधित की सभी टिप्पणियों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कला रामचन्द्रन की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में पुलिस विभाग के डीआईजी शशांक आनन्द और आईपीएस हिमांशु गर्ग को शामिल किया गया है।
गृहमंत्री ने कहा कि यह समिति एसईटी द्वारा प्रस्तुत की रिपोर्ट में की गई टिप्पणियों तथा पुलिस द्वारा की गई अनियमितताओं का तरीका व अन्य समुचित मामलों की जांच करेगी। समिति 2 माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही पुलिस सहायता के 112 की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे शिकायतकर्ता के पास पुलिस 15 मिनट में पहुंचेगी।
शनिवार रविवार को दुकानें बंद नहीं
दुकानदारों की मांग को मद्दे नजर रखते हुए प्रदेश के गृह एंव सेहत मंत्री ने थोड़ी राहत देते हुए शनिवार औऱ रविवार को दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। अब इसके स्थान पर सोमवार औऱ मंगलवार को दुकानें बंद रहेंगी। विज ने साफ कर दिया है कि लोगों की भावना को देखते हुए बाजार में दुकानों को शनिवार एवं रविवार के स्थान पर सोमवार एवं मंगलवार को दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया है। जहां जिन जिलों में दुकानदार रविवार को दुकानें बंद रखते हैं, वहां पर उन्हें खोलने की अनुमति देने के लिए संबंधित जिलों के उपायुक्त ही फैसला ले सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS