भारत-चीन तनाव के बीच अंबाला एयरबेस पर अलर्ट

धर्मवीर.अंबाला। भारत-चीन (India China) सीमा विवाद के कारण 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर अंबाला एयरबेस पर अचानक हलचल बढ़ गई है। बीते दो दिनों से अंबाला एयरबेस पर लड़ाकू विमानों का आवागमन बढ़ गया है। दिनभर जगुआर व मिग विमान अंबाला से उड़ते व उतरते रहे। सैन्य सूत्रों का कहना है कि एयरफोर्स हेडक्वार्टर से अंबाला एयरबेस को किसी भी सूरत में शॉर्ट नोटिस की कार्रवाई के लिए तैयार रहना है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान पर हुई सर्जीकल स्ट्राइक के समय भी अंबाला एयरबेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। पाकिस्तान पर आधी रात को सर्जीकल स्ट्राइक के बाद इसमें भाग लेने वाले फाइटर जेट अंबाला एयरबेस पर ही उतरे थे। चीन के साथ हुए ताजा तनाव व भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद भारत किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार है। ऐसे में किसी भी आमने-सामने की कार्रवाई की बजाय सैनिकों के मनोबल के लिए चीन पर भी सर्जीकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की जा सकती है।
ऐसे में उत्तर भारत के सबसे बड़े अंबाला एयरबेस को किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं। उधर अंबाला में अगले महीने बहुप्रतीक्षित राफेल विमान की पहली खेप भी अंबाला पहुंचने की उम्मीद है। अंबाला को पहला राफेल विमान मई में मिलना था। लेकिन कोरोना के कारण हुए विश्वव्यापी लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हो गई। अब अंबाला एयरबेस को पहला राफेल विमान जुलाई में मिलने की उम्मीद है। इसके लिए अंबाला एयरबेस पर हैंगर व अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS