मूसेवाला हत्याकांड से अलर्ट, अब नामी बदमाशों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, 25 मोस्टवांटेड हैं फरार

मूसेवाला हत्याकांड से अलर्ट, अब नामी बदमाशों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, 25 मोस्टवांटेड हैं फरार
X
इस बात की गहराई से जांच की जा रही है कि कहीं गढ़ी सिसाना के कुख्यात गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी के संपर्क रोहतक के बदमाशों से तो नहीं हैं। ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की जा रही है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में रोहतक पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। रोहतक के 25 मोस्टवांटेड फरार चल रहे हैं। पुलिस अब उनकी कुंडली खंगाल रही है। इस बात की गहराई से जांच की जा रही है कि कहीं गढ़ी सिसाना के कुख्यात गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी के संपर्क रोहतक के बदमाशों से तो नहीं हैं। ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की जा रही है। इसके अलावा गढ़ी सिसाना रोहतक के करीब होने के चलते सोनीपत और रोहतक पुलिस अलर्ट पर हैं। एसपी उदय सिंह मीना ने मामले में सभी सीआईए, स्पेशल सैल, एसटीएफ को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।

गढ़ी सिसाना निवासी प्रियव्रत का कनेक्शन बरोणा के अजय उर्फ बिट्टू के पिता कृष्ण की हत्या से है। वह इस मामले में आरोपित है। अजय बिट्टू और उसके गिरोह पर राेहतक में दिसम्बर 2017 में रोहतक में एडवोकेट सत्यवान मलिक हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है। जिसमें अजय समेत 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद अजय के पिता की गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही अजय पर भी गोलियां चलाई गई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रियव्रत का सम्बंध अजय के विरोधी गैंग से है। इस आधार पर भी सोनीपत और रोहतक पुलिस जांच कर रही हैं।

सीसीटीवी फुटेज से हुई थी प्रियव्रत की पहचान

पंजाब में 29 मई की शाम को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मुसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड और लारेंस ग्रुप ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या में प्रयुक्त बोलेरो फतेहाबाद में कैमरे में कैद हुई है। बीसला के पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डलवाने के दौरान नीचे उतरे दो युवक सोनीपत के बताए गए हैं। जिसमें से एक गढ़ी सिसाना का गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी है। वह सोनीपत पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में 25 हजार का ईनामी है। इसके बाद प्रियव्रत के मोबाइल पर संपर्क करने की वजह से गांव का ही मंजीत भी पुलिस की लिस्ट में आ गया है। मनजीत गांव रूखी में हुई एक हत्या में प्रियव्रत के साथ गिरफ्तार हुआ था। उस पर अवैध हथियार के भी केस दर्ज हैं। इसी मामले में मोनू डागर भी आरोपित था। उस पर आरोप है कि उसने ही गोल्डी बराड के कहने पर दो शूटर भेजे थे।

25 मोस्टवांटेड की है तलाश

रोहतक पुलिस की लिस्ट में करीबन 42 मोस्टवांटेड हैं। इनमें से पांच माह में पुलिस करीब 17 आरोपितों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। 25 बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में सीआईए और एसटीएफ जुटी हुई हैं। इसके अलावा करीब दस अपराधियों के नाम जल्द ही मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। इनकी फाइल पुलिस मुख्यालय में भेजी गई है। कई अपराधियों पर इनाम की राशि भी बढ़ाई जा सकती है।

सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में गढ़ी सिसाना के शूटराें के रोहतक के बदमाशों से लिंक की जांच चल रही है। रोहतक के करीब 25 अपराधी फरार हैं। जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही हैं। पुलिस अलर्ट पर है और सभी टीमें मुस्तैदी से काम में लगी हुई हैं। -उदय सिंह मीना, एसपी

Tags

Next Story