मोहाली में धमाके के बाद हरियाणा में भी अलर्ट, DGP ने ली सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक

चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में खुफिया विभाग के भवन पर धमाके की घटना के बाद हरियाणा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश के पुलिस प्रमुख डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने प्रदेश के सभी एसपी, आईजी अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है, ताकि राज्य में किसी भी तरह की कोई घटना घटित नहीं हो सके। पूरे घटनाक्रम को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी डीजीपी और एसीएस होम से बातचीत कर दिशा निर्देश जारी किए हैं। करनाल पहुंचे हुए डीजीपी ने कईं जिलों के एसपी और इसके अलावा बाकी को वीसी के जरिये भी पंजाब के घटनाक्रम के ध्यान में रखते हुए चौकसी बढ़ाने व सभी अहम बिल्डिंगों पर सुरक्षा कड़़ी करने का निर्देश जारी कर दिया है।
पंचकूला पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने भी इस क्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की और मातहत पुलिस अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं। कुरैशी के निर्देशानुसार पडौसी राज्य में हुई अपराधिक गतिविधि का प्रयास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्तकता बढा दी गई है। पंचकूला के साथ में लगते हुए सभी सीमा पर नाकों पर कडी सुरक्षा बढाई गई है औऱ आड़ लगाकर कड़ी सुरक्षा करते हुए व नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियो द्वारा सदिंग्ध व्यक्तियो व वाहनों पर कडी निगरानी की जाएगी ।
इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें गम्भीरता से लेते हुए कहा कि बम्ब निरोधक दस्ता टीम तथा डॉग स्क्वाड टीम को भी सर्तक किया गया है। जो टीम जिला पंचकूला क्षेत्र में अलग-2 भीड-भाड तथा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जांच कर रही है और आगे भी लगातार जारी रहेगी। ताकि किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों लगाया जा जा सकें। पुलिस कमीश्रर ने थाना प्रबधकों व नाका इन्चार्जो व अन्य पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देश दिए कि जिला में सुरक्षा को लेकर सर्तक रहें किसी भी प्रकार की अपाराधिक व असमाजिक गतिविधि पाई जानें पर सख्त कार्यवाही करें। इसके अलावा स्वंय सीनियर पुलिस अधिकारियों द्वारा भी समय -2 पर बार्डर नाकों तथा अन्य पेट्रोलिंग पार्टी को भी अपराधियो गतिविधियो बारें सर्तकता व कडी सुरक्षा हेतु ब्रीफ व चैक किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS