सभी सीएचसी व पीएचसी पर लगेंगे कोरोना जांच के लिए मेगा कैम्प

लोगों के लिए राहत भरी खबर। अब लोगों को कोरोना संक्रमण जांच के लिए शहर या कस्बों में स्थित अस्पतालों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा। अब शनिवार को प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर कोरोना वायरस संक्रमण के सेम्पल लिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए भिवानी सीएमओ सपना गहलावत ने बताया कि शनिवार को इन सीएचसी व पीएचसी पर मेगा जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। लोगों काे सहूलियत देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है। यहां पर लोगों के सेम्पल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे और सभी के मोबाइल फोन पर जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने शनिवार को सीएचसी व पीएचसी पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने व जांच करवाए जाने का आहवान किया है।
वहीं शुक्रवार शाम तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 228746 पहुंच गया है। जबकि 206001 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है और रिकवरी रेट बढ़कर 90.06 फीसदी हो गया है। जिसमें से आज 2484 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं कोरोना से अब तक कुल 2345 मौतें हो चुकी है। मौतों की बात करें तो शुक्रवार को गुरुग्राम में 4, फरीदाबाद में 5, सोनीपत में 2, हिसार में 3, अंबाला में 1, रोहतक में 4, कुरुक्षेत्र में 1, सिरसा में 1, भिवानी में 2, झज्जर में 1, फतेहाबाद में 3 व जींद में 2 संक्रमित ने दम तोड़ा है।
निगरानी और पॉजिटिव लोगों के संपर्क में 374476 लोग हो चुके हैं। जबकि 247628 लोग निगरानी में हैं। वहीं अब तक 3378052 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 3143516 नैगेटिव पाए गए है। अभी 5790 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं 126848 लोगों का क्वारेंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS