अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता : ओवरऑल आईटीबीपी बनी बैंड प्रतियोगिता की विजेता

पंचकूला : आईटीबीपी, भानू, पंचकूला में 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता का समापन हो गया। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्राथमिक प्रशक्षिण केन्द्र, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, में ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित की गई। इस 5 दिवसीय अखिल भारतीय बैंड प्रतियोगिता में 14 राज्यों, 3 केन्द्र शासित राज्यों की पुलिस और 6 केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कुल 23 टीमों के 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में पहली बार महिला टीम को शामिल किया गया। पुरूष पाइप बैंड प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आईटीबीपी (ITBP) एवं महाराष्ट्र (संयुक्त) की टीम ने प्रथम, उड़ीसा की टीम ने द्वितीय स्थान एवं सीआरपीएफ (crpf) की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ब्रास बैंड प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर महाराष्ट्र की टीम ने प्रथम, आईटीबीपी की टीम ने द्वितीय एवं उड़ीसा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला पाइप बैंड प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर झारखण्ड की टीम ने प्रथम, बीएसएफ (bsf) की टीम ने द्वितीय स्थान एवं आईटीबीपी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बिगुल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आईटीबीपी की टीम ने प्रथम, सीआपीएफ की टीम ने द्वितीय एवं महाराष्ट्र की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष पाइप बैंड में निरीक्षक दिवाकर प्रसाद, आईटीबीपी को बेस्ट कंडेक्टर, ब्रास बैंड में उप निरीक्षक नरेन्द्र, राजस्थान को बेस्ट कंडेक्टर एव महिला पाइप बैंड में मीना कुमारी,आईटीबीपी को बेस्ट कंडेक्टर घोषित किया गया। कुल मिलाकर पुरूष बैंड प्रतियोगिता में आईटीबीपी की टीम को इस प्रतियोगिता में विजेता टीम घोषित किया गया।
मुख्य अतिथि बनवारी लाल पुरोहित राज्यपाल, पंजाब ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की बैंड की अलग-अलग प्रकार की वेशभूषा को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे पूरा देश इसी बीटीसी (BTC) के प्रांगण में उपस्थित है तथा सभी टीमों का सामंजस्य बहुत ही उच्च कोटी का है। उन्होंने आईटीबीपी का भी जिक्र किया और कहा कि आईटीबीपी के जवानों ने आंतरिक सुरक्षा जैसे आपदा, आंतकवाद, नक्सलवाद के क्षेत्र में आने वाली हर चुनौतियों का डटकर सामना किया है, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS