Haryana में कोरोना की सभी पाबंदियां हटी, सरकार ने जारी किए निर्देश

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा (Mahamari Alert Surakshit Haryana) के तहत प्रदेश में सभी पाबंदियां हटा दी हैं। अब प्रदेश में ना तो नाइट कर्फ्यू रहेगा ना ही दुकानों या संस्थाओं को खोलने का कोई समय निर्धारित होगा। वहीं लोगो से कोरोना के नियमों (Corona rules) एवं सोशल डिस्टेंस (social distance) के पालन की अपील की गई है।
बता दें कि कोविड की तीसरी लहर के दौरान सरकार ने 3 जनवरी से कई प्रकार की पाबंदियां लागू की थी इन पाबंदियों में प्रदेश में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी शामिल था वही शादी समारोह में और सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को सीमित किया गया था और दुकानों को खोलने और बंद करने का भी टाइम निर्धारित था। अब मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जारी पत्र में कहा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं।
'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' के तहत प्रदेश सरकार द्वारा सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं। सभी प्रदेशवासी #COVID19 के नियमों एवं सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करते रहें। pic.twitter.com/amdmXTOwo2
— CMO Haryana (@cmohry) February 16, 2022
वहीं बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 703 नए मामले सामने आए हैं इनमें से सबसे अधिक गुरुग्राम में 217 और पलवल में 103 भी शामिल हैं। वहीं 1227 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है, जबकि कोरोना के चलते प्रदेश में पांच मरीजों की मौत हो गई है। हिसार और कुरुक्षेत्र जिले में दो-दो तो सिरसा में एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 10504 मरीजों की जान जा चुकी है। नूंह एक मात्र ऐसा जिला जहां बुधवार को कोई नया केस नहीं मिला।
मंत्री डॉ. कमल गुप्ता काेरोना की चपेट में आए
वहीं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 22 फरवरी तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वह कोरोना काल में दूसरी बार संक्रमण का शिकार हुए हैं। उन्होंने सम्पर्क में आने वाले लोगों से सैम्पलिंग करवाने और सभी सावधानियां बरतने की अपील की है। उनके मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि मंगलवार को डॉ. कमल गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसके बाद से उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS