मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के सभी लाभार्थियों को करानी होगी पासबुक अपडेट

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana) के सभी लाभार्थी अपने बैंक में जाकर अपनी पासबुक को अपडेट करवाएं ताकि भविष्य में इस योजना का लाभ उन्हें लगातार मिलता रहे।
यह जानकारी देते हुए जिला खजाना अधिकारी कर्णसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के सभी लाभार्थियों को अपनी पास बुक अपडेट कराने के बाद संबंधित सीएससी व सरल केंद्र पर जाकर पास बुक की फोटो प्रति अपलोड करवानी होगी। इसके अलावा सीएससी सेंटर संचालक उस पास बुक को स्कैन करके अपलोड भी कर सकता है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लिए पैसा दिया जाता है। इस खाते में से ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अन्य योजनाओं का प्रीमियम भरा जाता है। उसी योजना के अनुसार लाभार्थी को उसका लाभ मिलता है।
अब जिला के इन सभी लाभार्थियों को एक बार बैंक में जाकर अपनी पास बुक अपडेट करवाने के बाद उसकी कॉपी अपलोड करवानी जरूरी है, ताकि उन्हें लगातार योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS