पानीपत में तीनों बच्चों की मौत डूबने से हुई थी, विज के पास पहुंची जांच रिपोर्ट

चंडीगढ़। बिंझौल गांव के 3 बच्चों की हत्या के मामले में न्याय मांगने आए परिजनों और कश्यप समाज के लोगों पर लाठीचार्ज के मामले में अब जांच के बाद में लगाई गई जानलेवा हमले की धारा हटा दी जाएगी। यह फैसला करनाल एसपी (Karnal SP) की जांच रिपोर्ट आने के बाद में लिया गया है। इसके अलावा रिपोर्ट में बच्चों की मौत (Death) भी डूबने के कारण बताई गई है।
गृहमंत्री अनिल विज ने पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हुए करनाल एसपी को पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए थे। लाठीचार्ज करने में ग्रामीणों के घायल होने और 14 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर भी जांच रिपोर्ट में ब्योरा दिया गया। इन लोगों पर 307 भी लगा दी थी, अब जांच अधिकारी करनाल एसपी ने यह धारा हटाने के लिए कहा है। मामले में विज ने कहा कि पूरी रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद में कुछ कहा जाएगा।
यह है पूरा मामला
यहां पर बता दें कि सात जुलाई को बच्चे गायब हुई, तो बच्चों के गायब होने के कारण ग्रामीणों ने रास्ता जाम करते हुए प्रदर्शन किया था। इसके बाद में इन पर लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें ग्रामीण औऱ पुलिस कर्मी घायल थे। उक्त पूरे मामले में जांच करने के लिए विज ने करनाल एसपी को जांच दी थी। उक्त पूरे मामले में कोरोना के कारण विलंब हुआ औऱ अब रिपोर्ट आने के बाद में विज इसका अध्ययन कर रहे हैं। अनिल विज ने बच्चों की हत्या अथवा डूबने से मौत हुई है। पूरे मामले में दूसरे बिंदुओं पर जांच के लिए कहा था, इसके अलावा लाठीचार्ज मामले में भी जांच सौंपी थी। पानीपत एसपी मनीषा चौधरी से दोपहर 12 बजे तक हत्या व लाठीचार्ज मामले की रिपोर्ट तबल कर ली। अब पूरे मामले में मुख्य धारा को ग्रामीण से हटाने की सिफारिश कर दी गई है। पूरे मामले में बता दें कि एसपी ने चौकी इंचार्ज राजपाल समेत 6 पुलिसकर्मियों को चौकी से हटा दिया था ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS