8 मई को तीन घंटे तक सभी टोल करवाए जाएंगे फ्री, जानिए कारण

8 मई को तीन घंटे तक सभी टोल करवाए जाएंगे फ्री, जानिए कारण
X
संयुक्त किसान मोर्चा ( sanyukta kisan morcha ) की बैठक शनिवार को हिसार के किसान विश्राम गृह में दिलबाग सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मोर्चा के नेताओं ने कई विषयों पर विचार- विमर्श किया।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

संयुक्त किसान मोर्चा ( sanyukta kisan morcha ) की बैठक शनिवार को हिसार के किसान विश्राम गृह में दिलबाग सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मोर्चा के नेताओं ने कई विषयों पर विचार- विमर्श किया और आगे की रणनीति बनाई। इस दौरान सरदानन्द राजली ने बताया कि पिछले दिनों भिवानी जिले के तालु गांव के युवा पवन ने बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या कर ली थी और वह आर्मी में भर्ती होना चाहता था।

राजली ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से सरकार जानबूझ कर आर्मी की भर्ती नहीं करवा रही है। जिस कारण हर वर्ष सैंकड़ों नौजवान भर्ती से ओवरऐज हो रहे हैं और निराशा का शिकार होकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहें हैं। उन्होंने बताया कि पवन तालु को न्याय दिलाने के लिए और सेना की भर्ती खुलवाने के लिए 8 मई को भारत बंद है। बेरोजगार युवाओं के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हिसार के सभी टोल फ्री ( toll free ) करवाए जाएंगे। बैठक में रीमन नैन खेदड़, संदीप सिवाच, रणबीर मलिक, कुलदीप खरड़, हर्षदीप गिल, प्रदीप मलिक, समुंद्र मलिक, काला खरड़, कुलदीप बुड़ाक, रामबीर न्योली, विरेंद्र बागोरिया आदि मौजूद थे।

आदमपुर को नगर पालिका बनाने के विरोध में आदमपुर बंद आज

सरकार के आदमपुर को नगरपालिका बनाने के विरोध में आदमपुर संघर्ष समिति ने 8 मई रविवार को आदमपुर बंद का आह्वान किया है। समिति से जुड़े मेजर नरषोतम, वीरसिह राहड़, सुशील थालोड़, सतेन्द्र सिह ने बताया कि आदमपुर के ग्रामीण नगरपालिका के विरोध में पिछले 28 दिनों से धरने पर बैठे हैं तथा सरकार के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को ज्ञापन देकर नगरपालिका का विरोध कर चुके हैं लेकिन उनकी मांग पर आधिकारिक तौर पर संतोषजनक जबाब नहीं मिला है। संघर्ष समिति का कहना है कि सरकार ने ग्रामीणों की राय लिए बिना आदमपुर को जबरदस्ती नगरपालिका बना दिया है। समिति का कहना है कि जबरदस्ती नगरपालिका नहीं बनने देंगे तथा बंद के बाद भी सरकार नहीं जागी तो वे कड़ा निर्णय लेने को मजबुर होंगे। समिति ने दावा किया है कि उन्हें इस बारे व्यापारी वर्ग, सामाजिक तथा राजनितिक सगंठना का बंद को लेकर पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि बंद कामयाब रहेगा।

Tags

Next Story