एचएयू के सिक्योरिटी इंचार्ज पर दुर्व्यवहार का आरोप, कुलपति कार्यालय के सामने धरने पर बैठे विद्यार्थी

हिसार : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा कथित रूप से दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को छात्र कुलपति कार्यालय के बाहर धरना लगाकर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने सिक्योरिटी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की।
विद्यार्थियों ने बताया कि बुधवार को इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया था। इसके बाद छात्र हॉस्टल नंबर 4 के आगे डीजे बजा कर डांस कर रहे थे। विद्यार्थियों का कहना है कि डीजे की परमिशन विवि प्रशासन द्वारा रात 11 बजे तक की ली हुई थी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी इंचार्ज व एक सिक्योरिटी गार्ड हॉस्टल नंबर 2 और 4 के पास पहुंचे। इस दौरान बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र मोहित हॉस्टल नंबर 2 के आगे सिक्योरिटी इंचार्ज से मिला।
आरोप है कि सिक्योरिटी इंचार्ज ने मोहित को गालियां दी और यूनिवर्सिटी से निकलवाने की धमकी दी। इस पर छात्र ने सिक्योरिटी इंचार्ज से कहा कि सर, मैंने कोई गलती नहीं की है। आरोप है कि इसके बावजूद सिक्योरिटी इंचार्ज उसे घसीटते हुए हॉस्टल नंबर 4 के आगे ले गया और वहां डीजे पर डांस कर रहे छात्रों के साथ सिक्योरिटी इंचार्ज ने गाली गलौज किया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने कहा कि सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले में वे चाहते हैं कि कानूनी कार्रवाई की जाए। जब तक कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक वह कुलपति कार्यालय के बाहर बैठे रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS