संविधान निर्माता की मूर्ति लगाने पर विधायक-समाजसेवी में तनातनी, जमीन हड़पने के लगे आरोप

हरिभूमि न्यूज. गुहला-चीका
समाजसेवी जगजीत सिंह व सोनू कंबोज ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को असंविधानिक तरीके से लगाने पर विधायक ईश्वर सिंह (Ishwar Singh) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जगजीत सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाने की आड़ में कुछ लोग करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को हड़पने की फिराक में हैं और इन लोगों को स्थानीय प्रशासन व नेताओं का पूरा पूरा संरक्षण प्राप्त है।
जगजीत सिंह ने आज विधायक ईश्वर सिंह से मिल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका के कैथल रोड़ की तरफ वाली सड़क पर किए जा रहे निर्माण को लेकर सवाल पूछे और विधायक से इस निर्माण को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने की मांग की। जगजीत सिंह (Jagjit Singh) ने स्कूल की जमीन पर किए जा रहे निर्माण को लेकर जब विधायक ईश्वर सिंह से बात की तो विधायक ने भड़कते हुए कहा कि मुझ से पूछने वाले तुम कौन होते हों।
जगजीत सिंह ने जवाब में कहा कि सरकारी जमीन पर शहर में कहां क्या बनाया जा रहा है इसकी एक आम नागरिक होने के चलते जानकारी रखना मेरा पूरा अधिकार है। जगजीत सिंह के मुखर अंदाज को देख विधायक ने कुछ नर्म पड़ते हुए कहा कि आप लिखित में दो, आपको पूरी जानकारी दे जाएगी, जिसके बाद जगजीत सिंह ने एक लिखित पत्र विधायक को सौंप निर्माण कार्य को लेकर सरकारी मंजूरी व होने वाले खर्च को लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने की मांग की।
वर्जन
स्कूल में मूर्ति स्थापना को लेकर शिक्षा विभाग के एडीशनल चीफ सेक्रेट्री की तरफ से एक एनओसी जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से खंड कार्यालय को प्राप्त हुई है। इस एनओसी को उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। - गोपी चंद निबरैण, बीईओ चीका।
वर्जन
सरकारी स्कूल में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाने के लिए बाकायदा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने 11 लाख रुपए की ग्रांट दी है। अगर मूर्ति लगाने की मंजूरी ना होती तो डिप्टी सीएम ग्रांट क्यों देते। डिप्टी सीएम द्वारा जारी की गई ग्रांट से ही सरकारी स्कूल में अंबेडकर की मूर्ति स्थापना का कार्य किया जा रहा है। - ईश्वर सिंह, विधायक गुहला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS