कथित संत रामपाल ने हाईकोर्ट में लगाई अर्जी, की यह मांग

कथित संत रामपाल ने हाईकोर्ट में लगाई अर्जी, की यह मांग
X
बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में हिसार कोर्ट ने 11 अक्टूबर 2018 को हत्या के एक मामले में रामपाल को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

कथित संत रामपाल ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एक अर्जी दायर कर हिसार ट्रायल कोर्ट द्वारा 11 अक्टूबर 2018 को सुनाई गई सजा को निलंबित करने की मांग की है। अर्जी में कहा गया है कि सजा के खिलाफ उसकी अपील हाई कोर्ट में विचाराधीन है, जब तक हाई कोर्ट अपील पर फैसला नहीं लेता तब तक उसकी सजा को निलंबित किया जाए। हाई कोर्ट मंगलवार को इस मांग पर सुनवाई करेगा।

हरियाणा के बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में हिसार कोर्ट ने 11 अक्टूबर 2018 को हत्या के एक मामले में दोषी स्व-घोषित संत रामपाल को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। रामपाल को एफआईआर नंबर 430 के तहत ये सजा दी गई है। 19 नवंबर 2014 को हिसार के बरवाला शहर के सतलोक आश्रम में एक बच्चे और चार महिलाओं की लाश मिलने के बाद रामपाल और उसके 27 अनुयायियों के खिलाफ हत्या और बंधक बनाए जाने के तहत केस दर्ज किया गया था। जबकि, एक अन्य केस रामपाल और उसके अनुयायिकों के खिलाफ तब दर्ज हुआ जब आश्रम में 18 नवंबर को एक महिला का शव बरामद हुआ था।

Tags

Next Story