सड़क हादसा : आल्टो गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, दो महिलाओं सहित तीन लाेगों की मौत

सड़क हादसा : आल्टो गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, दो महिलाओं सहित तीन लाेगों की मौत
X
तरावड़ी के गांव पखाना के पास बीती रात दर्दनाक सडक़ हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा गांव सौंकड़ा के पास हुआ।

तरावड़ी ( करनाल )

तरावड़ी के गांव पखाना के पास बीती रात दर्दनाक सडक़ हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा गांव सौंकड़ा के पास हुआ। यहां बाइक सवार 2 महिलाओं और एक पुरुष को आल्टो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला ने कल्पना चावला में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सौंकड़ा निवासी सन्नी ने बताया कि उसकी 45 वर्षीय बहन विद्या रानी, 50 वर्षीय बहन कलमी देवी व बहनोई 56 वर्षीय जगदीश चंद शाम को सौंकड़ा से तरावड़ी बाइक पर जा रहे थे। गांव से कुछ दूरी चलने के बाद जब टायर पंक्चर होने के चलते बीच सडक़ पर खड़ी ट्रॉली को क्रॉस करने लगे तो सामने से तेज गति से आ रही आल्टो गाड़ी ने टक्कर मार दी।

डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची

हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। जब तक एंबुलेंस आई तब तक दो की मौके पर ही मौत चुकी थी, जबकि रात को तीसरी महिला ने कल्पना चावला में दम तोड़ दिया।

5 बजे से सडक़ पर खड़ी थी ट्रॉली

सन्नी ने बताया कि सडक़ के बीच में 5 बजे से टायर पंक्चर होने से ट्रॉली खड़ी थी। ट्रॉली वाले ने अंधेरा होने के बाद भी कोई प्रबंध नहीं किया। जिस कारण से रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था। उन्होंने गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags

Next Story