कालेज में शिक्षिका को पूर्व छात्र ने जड़ दिया थप्पड़, जानें क्यों

कालेज में शिक्षिका को पूर्व छात्र ने जड़ दिया थप्पड़, जानें क्यों
X
पूर्व छात्र की बहन इसी कालेज में पढ़ती है और वह बहन की पढ़ाई के संबंध में बातचीत करने के लिए कालेज आया था।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना

राजकीय महिला कालेज गोहाना में शनिवार को पूर्व छात्र ने एक शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया। पूर्व छात्र की बहन इसी कालेज में पढ़ती है और वह बहन की पढ़ाई के संबंध में बातचीत करने के लिए कालेज आया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

गांव भंडेरी निवासी आकाश की बहन राजकीय महिला कालेज गोहाना में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। यह छात्रा अन्य छात्राओं के साथ दो दिन पहले कालेज की तरफ से कैंप में पानीपत गई थी। कैंप से लौटने के बाद शिक्षकों ने छात्रा के परिजनों से बातचीत की। शनिवार सुबह करीब 11 बजे आकाश कालेज पहुंचा। वह एक कमरे में बैठे शिक्षकों से बहन की पढ़ाई के बारे में बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान बहस होने पर एक शिक्षिका ने आकाश को डांट दिया और उसकी तरफ हाथ भी किया। इस पर आकाश ने शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम कालेज पहुंची और विकास को पकड़ कर ले गई। विकास इसी कालेज का पूर्व छात्र है। इस कालेज में 2017 से पहले छात्र व छात्राएं दोनों पढ़ते थे।

Tags

Next Story