Amarnath Cloudburst : बादल फटने के बाद भी श्रद्धालुओं में कम नहीं हो रहा अमरनाथ जाने का क्रेज

Amarnath Cloudburst : बादल फटने के बाद भी श्रद्धालुओं में कम नहीं हो रहा अमरनाथ जाने का क्रेज
X
अमरनाथ जाने के लिए जींद में अब तक कुल 417 लोगों ने नागरिक अस्पताल से अपना मेडिकल करवाया है जिनका रिकार्ड स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

भगवान भोलेनाथ का बुलावा है और हर हाल में अमरथाना जाना है। इसी सोच को लेकर श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी किए गए मेडिकल की प्रक्रिया को पूरा करवाया और यात्रा को रवाना हुए। अब शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के निकट बादल फट गया जिसमें कई लोग लापता हो गए और करीब 16 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में जींद से गए श्रद्धालुओं के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजन लगातार अपने जानकारों को फोन कर उनका हालचाल पूछ रहे हैं। इसके अलावा कई परिजनों की तो अपनों से बात भी नहीं हो पा रही। ऐसे में जो हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं उन पर भी अच्छे से जानकारी नहीं मिल पा रही। अब परिजनों को अपनों की चिंता सता रही है। वहीं बावजूद इसके अमरनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं का क्रेज कम नहीं हुआ है। शनिवार को भी श्रद्धालु मेडिकल करवाने के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे।

लगभग डेढ़ माह पहले शुरू हुई थी मेडिकल प्रक्रिया

अमरनाथ जाने वाले यात्रियों को बिना मेडिकल यात्रा करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में डेढ माह पहले मेडिकल करवाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया। जींद के श्रद्धालुओं में भी यात्रा को लेकर भारी क्रेज दिखा और प्रतिदिन 10 से 20 श्रद्धालु नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे। जींद में एक-एक कर अब तक कुल 417 लोगों ने नागरिक अस्पताल से अपना मेडिकल करवाया है जिनका रिकार्ड स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद है।

अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, नहीं हो रही अपनों से बात

श्रद्धालु भगवान आशुतोष के दर्शनों के लिए अमरनाथ गुफा तक पहुंच चुके थे और शुक्रवार को अचानक से बादल फट गया जिसमें करीब 16 लोगों की मौत हो गई। इस समय जींद से भी काफी संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए गए हुए हैं। जैसे ही बादल फटने का समाचार मिला तो जींद में मौजूद परिजनों ने अपनो को फोन करना शुरू किया लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनकी बात नहीं हो पाई। जींद निवासी राजेश, कृष्ण ने बताया कि उनके बेटे अमरनाथ यात्रा के लिए गए हुए हैं। वीरवार को उनकी बात हुई तो वो बालटाल पर थे। शुक्रवार को बादल फटने के बाद से वो कॉल कर रहे हैं लेकिन कॉल मिल नहीं रही है। एनडीआरएफ की हेल्पलाइन नंबर 011-23438252, 011-23438253 पर कॉल कर रहे हैं लेकिन जानकारी नहीं मिल पा रही है।

बादल फटने के बाद भी अमरनाथ जाने के लिए नहीं हुआ क्रेज कम

अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले नागरिक अस्पताल में शनिवार को मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे गांव कसूहन निवासी विकास ने बताया कि बादल फटने के बाद कई लोगों की मौत व उनके गायब होने की खबर मिली है और उन्हें बहुत दुख है। शायद भगवान आशुतोष की यही मर्जी थी। इस घटना के बावजूद अमरनाथ जाने के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा है। वो अपने साथी जींद निवासी रवि, देवेंद्र, दलबीर के साथ उसी भक्तिभाव और जोश के साथ भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए अमरनाथ जाएंगे।

मेडिकल के लिए नहीं आने दी जाएगी परेशानी : डा. भोला

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद श्रद्धालुओं की मौत का बहुत दुख है। अमरनाथ जाने के लिए जरूरी मेडिकल की प्रक्रिया लगातार जारी है। श्रद्धालु अब भी नागरिक अस्पताल में आकर मेडिकल करवा रहे हैं। श्रद्धालुओं को मेडिकल के लिए किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जा रही है।

Tags

Next Story