Ambala : ऑनलाइन कारोबार का लालच देकर ठगे 11 लाख

Ambala : ऑनलाइन कारोबार का लालच देकर 11.10 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने पुलिस में अपने साथ हुई ठगी (cheating) की शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की माने तो आरोपियों को जल्द ही काबू किया जाएगा।
अंबाला शहर के सेक्टर-8 के रहने वाले शिवम खुराना ने बताया कि 2 लोगों ने कॉल करके ऑनलाइन बिजनेस का लालच दिया था। उनकी बातों के जाल में वह भी फंस गया। उसके मोबाइल पर 2 अप्रैल की शाम साढ़े 5 बजे कॉल आई। शातिर ठग ने उसे ऑनलाइन बिजनेस करने बारे बताया और कहा कि हम आपको एक लिंक भेजने उसे इंस्टॉल करने के बाद उसमें आपको अन्य सदस्य एड करने होंगे। जब उसने ऑनलाइन बिजनेस की जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उसके पास टेलीग्राम पर लिंक भेजा। उसने लिंक के माध्यम से एप डाउनलोड किया गया। उसके बाद दोनों नंबरों पर चेटिंग शुरू हो गई। शातिर ठगों ने टेलीग्राम पर बैंक की सारी डिटेल भरने के बाद एक इंटरव्यू कोड भेजा। एप पर ही एक खाता नंबर भेजा, जिसमें 1025 रुपए जमा कराए।
उन्होंने बताया कि शातिर ठग ने एक लिंक भेज खुद को रजिस्टर्ड करने को कहा। उसने प्रोसेस शुरू किया तो उसका अकाउंट बन गया। इसके बाद आरोपियों की बातों में फंसकर उसने 1823 रुपए, 9494 रुपए, 6655 रुपए, 19,516 रुपए, 1,21,036 रुपए, 3.8 लाख, 5 लाख, 1,41,701 रुपए समेत कुल 11,09,250 रुपए हड़प लिए। उसके यूजर अकाउंट में 24 लाख 14 हजार 890 रुपए दिखाए, लेकिन उसे कहा गया कि यह रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कराने पर निकल सकती है। उसने जब अपने अकाउंट में ट्रांसफर करनी चाही तो उस रकम को फ्रीज कर दिया गया। शातिर ठग ने कहा कि यह रकम निकालने के लिए उसे 15 लाख और जमा कराने होंगे। इसके बाद उसे आरोपियों की साजिश का पता चल गया।
यह भी पढ़ें - Sonipat : पंचायती जमीन से मिट्टी उठाने से रोका तो सरपंच के ससुर को मिली धमकी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS