Ambala : वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत, रस्सी से बांधकर निकाले शव

- चोरी छुपे प्रतिबंधित तालाब में नहाने के लिए युवकों ने लगाई थी छलांग
- विज ने दोनों परिवारों से की मुलाकात, 2-2 लाख रुपये देने का किया ऐलान
Ambala : वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के तालाब में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की जान बच गई। दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को छावनी के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
अंबाला कैंट की गुलाब मंडी के 3 दोस्त 18 वर्षीय बब्बू उर्फ संदीप, 16 वर्षीय कर्ण व साहिल सुबह घर से नहाने के लिए निकले थे। घर से ढाई किलोमीटर दूर आर्मी एरिया में जंडली के पास बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की टूटी दीवार से तीनों ने प्रवेश किया, जबकि यह प्रतिबंधित एरिया है। आर्मी एरिया होने की वजह से यहां किसी सिविलियन की एंट्री नहीं है। बताते हैं कि यहां करीब 20 फुट गहरे तालाब में नहाने के दौरान बब्बू व कर्ण डूब गए। साहिल तालाब किनारे उगी झाड़ियों को पकड़कर तालाब से बाहर निकल गया। ट्रीटमेंट प्लांट कर्मियों ने साहिल की सूचना पर सेना व पुलिस के जवानों को मौके पर बुलाया। इसके बाद तालाब में लापता हुए शवों को निकालने की कार्रवाई शुरु हुई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बब्बू व कर्ण के कपड़े बरामद किए। कपड़ों से बाइक की चाबी मिली।
सूचना पाकर बब्बू की मां अनीता, पिता संजय व कर्ण के चाचा और साहिल की मां सीमा मौके पर पहुंचे। बब्बू के पिता ने बताया कि बब्बू 8वीं कक्षा तक पढ़ा था। कुछ दिन पहले वेटर का काम शुरू किया था। बब्बू की बड़ी बहन शादीशुदा है व एक छोटा भाई है। कर्ण के चाचा ने बताया कि कर्ण के 2 भाई व 2 बहनें हैं। कर्ण भी 8वीं कक्षा तक ही पढ़ा था। तालाब में डूबे युवकों को तलाशने में भी काफी देर हो गई। असल में पुलिस के पास न गोताखोर हैं और न ही अपनी एंबुलेंस। किसी तरह गोताखोर सोहनलाल का नंबर जुटाया। देर शाम गोताखोर सोहन साथियों समेत मौके पर पहुंचा। करीब 15 फीट गहराई में पड़े शवों को रस्सी बांधकर बाहर निकाला। डूबने से बचे साहिल ने पुलिस को बताया कि वह कभी यहां नहाने नहीं आया। वह तो कांवला नहर में नहाने जाता है। बब्बू और कर्ण यहां तालाब में रोज नहाने आते थे। इसी वजह से वह भी उनके साथ आ गया। फिलहाल दो युवकों की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
विज ने परिवारों को दिए 2-2 लाख
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बुधवार शाम गुलाब मंडी में पहुंचे। यहां उन्होंने गत दिवस वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में डूबकर मारे गए बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों परिवारों को दो-दो लाख रुपये अपने स्वैच्छिक कोष से दिए। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया कि सरकार से यदि और मदद मिलेगी तो वह इसे दिलाने के पूरे प्रयास करेंगे। विज ने गुलाब मंडी में पहले मृतक संजीव उर्फ बब्बू के परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना पर दुख जताया और इसे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने मौके पर अम्बाला डीसी को फोन कर दोनों परिवारों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत विज ने घटना में मारे गए दूसरे युवक कर्ण के निवास पर पहुंचकर उसके माता-पिता एवं अन्य परिजनों को सांत्वना दी। मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने बताया कि दोनों मृतक बच्चों के परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर है जिस पर मंत्री अनिल विज ने दो-दो लाख तुरंत अपने स्वैच्छिक कोष से प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने परिवार सदस्यों से कहा कि मदद के लिए उनके दरवाजे हमेशा से खुले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS