Ambala : स्पेन से यूएसए भेजने के नाम पर 20 लाख ठगे, वापस मांगने पर बदमाशों से उठवा लेने की दी धमकी

Ambala : स्पेन से यूएसए भेजने के नाम पर 20 लाख ठगे, वापस मांगने पर बदमाशों से उठवा लेने की दी धमकी
X
बेटे को यूएसए भेजने के नाम पर एजेंट ने एक युवक से 20 लाख रुपए ठग लिए। साथ ही पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Ambala : गांव उगाला के एक व्यक्ति ने बेटे को यूएसए भेजने के नाम पर एजेंट पर 20 लाख रुपए ठगने व पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी (Threat) देने का आरोप लगाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

फूलचंद ने बताया कि उसका लड़का अजय कुमार लगभग 4-5 महीने से स्पेन में रह रहा है। उसे वहां हरविंद्र वासी असंध जिला करनाल (Karnal) मिला और उसने पीड़ित के लड़के को बताया कि पानीपत (Panipat) का एक एजेंट जिसका नाम राजकुमार है। वह यूएसए भेजने का काम करता है और उसने मेरा भी यूएसए भेजने का काम करवाया है। उसने अपने भाई प्रीत का नंबर दिया। राजकुमार एजेंट से उसके फोन पर बात करने के लिए कहा। जिसके बाद उसने एजेंट से बात की। फोन पर राजकुमार एजेंट ने 20 लाख लेकर यूएसए भेजने की बात कही। एजेंट ने अपना ऑफिस का पता पानीपत का बताया और कहा कि 20 लाख रुपए नकद लेकर आना। पीड़ित शिकायकर्ता के मुताबिक उसने बातों में आकर बिना कुछ सोचे-समझे अपने रिश्तेदारों व मकान को गिरवी रखकर और कर्ज लेकर बीस लाख का प्रंबध किया और एक फरवरी 2023 को दिए गए पते पर पहुंच गया।

यहां पीड़ित को राजकुमार व दो अन्य व्यक्ति मिले और राजकुमार ने प्रार्थी को पूरा विश्वास दिलाया कि आप मुझे बीस लाख रुपए दे दो। इसके बाद पीड़ित के बेटे अजय कुमार को स्पेन से ही एक सप्ताह में सीधा यूएसए भिजवाने की बात कही। राजकुमार एजेंट ने प्रार्थी को दस रुपए का नोट जिसका नम्बर 48ए667157 को फाड कर उसका आधा हिस्सा प्रार्थी को दे दिया और आधा हिस्सा अपने पास रख लिया। एक-दो दिन बाद प्रार्थी ने राजकुमार एजेंट को फोन किया और पूछा कि आपने मेरे लड़के अजय कुमार का वीजा लगवाया या नहीं तो राजकुमार एजेंट ने प्रार्थी को कहा कि वह आपके लड़के का ही काम करवा रहा है। एक दो दिन में आपके लड़के का वीजा आने की बात कही।

वायदे के मुताबिक काम न होने पर वह आरोपी के ऑफिस में गया। वहां पर भी राजकुमार नहीं मिला। काफी प्रयास करने के बाद राजकुमार से बात हुई तो उसने प्रार्थी के लड़के अजय कुमार को यूएसए भेजने से मना कर दिया। जल्द ही उसे बीस लाख रुपए वापस करने की भी बात कही। राजकुमार ने प्रार्थी को एक चेक दस लाख रुपए का दिया लेकिन जब चेक बैंक में लगाया तो पता चला कि यह खाता बंद हो चुका है। इसके बाद एजेंट ने दूसरा चेक दस लाख का दिया। उस खाते में भी पैसे नहीं मिले। प्रार्थी का आरोप है कि अब एजेंट ने उसे कहा कि यदि दोबारा से पैसे मागंने की कोशिश की तो वह उसे गोली मरवा देगा। साथ ही बदमाशों से भी उठवाने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : जलघर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला कर्मचारी


Tags

Next Story