Ambala : सुनार को गोली मारने की धमकी देने वाला आरोपी हिरासत से फरार, एसएचओ व जांच अधिकारी पर गाज गिरनी तय

Ambala : सुनार को गोली मारने की धमकी देने वाला आरोपी हिरासत से फरार, एसएचओ व जांच अधिकारी पर गाज गिरनी तय
X
सुनार को गोली मारने की धमकी देने का आरोपी सुबह थाना नारायणगढ़ से फरार हो गया। आरोपी का पुलिस गिरफ्त से फरार होना, एसएचओ व जांच अधिकारी के लिए भारी पड़ सकता है। दोनों पर विभागीय गाज गिरनी तय है।

Ambala : सुनार को गोली मारने की धमकी देने का आरोपी सुबह थाना नारायणगढ़ (Narayangarh) से फरार हो गया। पुलिस की टीमें दिनभर गलियों और सड़कों की खाक छानती रही, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लगा। इस लापरवाही पर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। दोनों के ऊपर विभागीय गाज गिर सकती है। फिलहाल पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।

राजपुरा (पंजाब) के सुखदीप को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। रातभर वह लॉकअप में रहा। बताया जा रहा है कि जांच अधिकारी एएसआई जसराज सुबह आरोपी की पत्नी से बातचीत कर रहे थे। जांच अधिकारी का ध्यान आरोपी से हटा तो वह दीवार फांदकर भाग गया। जब तक पुलिस थाने से बाहर निकली, तब तक सुखदीप पुलिस की नजर से बहुत दूर जा चुका था। पुलिस की टीमें दिनभर उसे ढूंढती रही, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वीरवार को पुलिस सुखदीप को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही थी।

बता दें कि बरौली रोड पर स्थित शक्ति ज्वेलर्स के मालिक संजीव वर्मा ने 28 अप्रैल को पुलिस को शिकायत दी थी कि किसी ने उन्हें वाट्सएप कॉल कर कहा कि उसे सोने की अंगूठी खरीदनी है। फोन करने वाले ने सुनार से अंगूठी का डिजाइन मांगा था, लेकिन सुनार ने मना कर दिया था। इसके आधे घंटे बाद दोबारा फोन कर कहा कि या तो सोना दे दो नहीं तो गोली मार दूंगा। पुलिस ने संजीव वर्मा की शिकायत पर पर केस दर्ज किया था। 10 दिन पहले शहजादपुर पुलिस कस्टडी से शूटर फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने उसे 2 दिन में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लापरवाही के आरोप में जांच अधिकारी सुनील को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही थाना प्रभारी की विभागीय जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें - Ambala : पुर्तगाल भेजने की बजाय सर्बिया के जंगलों में छोड़ा, 10 लाख रुपए ठगे

Tags

Next Story