अंबाला प्रशासन की शराबियों से अपील - खुर्दों की बजाय मान्यता प्राप्त ठेकों से खरीदें शराब

अंबाला प्रशासन की शराबियों से अपील - खुर्दों की बजाय मान्यता प्राप्त ठेकों से खरीदें शराब
X
सोनीपत में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत के बाद अब अंबाला जिला प्रशासन (District Administration) भी हरकत में आ गया है। प्रशासन की तरफ से शराबियों (Alcoholics) से अपील की जा रही है

हरिभूमि न्यूज.अंबाला

सोनीपत में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत के बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। प्रशासन की तरफ से शराबियों से अपील की जा रही है कि वे अवैध खुर्दों से शराब न खरीद कर केवल मान्यता प्राप्त ठेकों से ही शराब खरीदें।

एसडीएम डॉ.वैशाली शर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति शराब का सेवन करते है, वे अवैध खुर्दो से शराब न खरीदे। उन्होंने कहा कि उप आबकारी व कराधान आयुक्त (आबकारी ) अंबाला ने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि जिला सोनीपत में अवैध जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की जान चली गई है। इस बारे में सोनीपत के उप आबकारी व कराधान आयुक्त (आबकारी) ने भी पत्र के द्वारा बताया है कि यह जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन्होंने यह जहरीली शराब अवैध खुर्दो से खरीदी थी। किसी मान्यता प्राप्त ठेके व उप ठेकों से जहरीली शराब की बिक्री की कोई सूचना नहीं है। पता चला है कि मस्ती माल्टा व रसीला सन्तरा के नाम से नकली ब्रांड खुर्दो के द्वारा बेचे गए है।

उन्होंने कहा है कि इसलिए जो भी व्यक्ति शराब का सेवन करते है वे अवैध खुर्दो से शराब न खरीद कर पिएं। शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति शराब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ठेकों व उप ठेकों से खरीदें। जिससे सेहत और जिंदगी को सुरक्षित रखा जा सके। एसडीएम ने पुलिस व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वे इस ओर विशेष ध्यान दें ओर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ कही भी अवैध शराब की बिक्री न हो इस ओर भी विशेष ध्यान दे।

Tags

Next Story