Ambala : बहस के बाद युवकों ने बिजली कर्मचारियों के साथ की जमकर मारपीट

- गलत साइड में आने को लेकर हुई थी बहस, अब पुलिस हमलावर युवकों को तलाशने में जुटी
- बिजली कर्मचारियों की शिकायत पर 2 दर्जन के खिलाफ दर्ज किया केस
Ambala : अंबाला कैंट में कहासुनी के बाद बाइक सवार युवकों ने बिजली निगम के ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों से जमकर मारपीट की। राय मार्केट रोड पर गलत साइड में आ रहे बाइक सवार युवकों की बिजली विभाग के ड्राइवर और एएलएम के साथ बहस हो गई थी। इसके बाद युवक दो दर्जन सहयोगियों को लेकर निगम के ऑफिस पहुंच गए। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हमलावर युवकों ने बिजली (Electricity) कर्मचारियों के साथ मारपीट की तो पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
एसडीओ अभिषेक चोपड़ा ने बताया कि एएलएम रमेश कुमार, सलीम खान, एलएम बलवंत सिंह और ड्राइवर अनिल सैनी शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे बिजली संबंधी शिकायत का निवारण करके वापस गाड़ी में दफ्तर लौट रहे थे। इसी बीच गलत साइड से बाइक पर एक युवक आया और ड्राइवर अनिल सैनी के साथ बहस करने लगा। यहां कहासुनी होने के बाद युवक देख लेने की धमकी देता हुआ चला गया। बिजली कर्मचारी अपनी गाड़ी लेकर फारुखा खालसा रोड स्थित बिजली दफ्तर आ गए। उन्होंने बताया कि कुछ वक्त बाद 20 से 25 युवक आए और एलएम बलवंत सैनी व ड्राइवर अनिल के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आए। युवकों ने बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। इनमें से 2 हमलावरों की पहचान हुई है। आरोपियों के नाम सागर और धर्म बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Gurugram : टोल ठेकेदार को धमकाने पहुंचे गैंगस्टर के 3 गुर्गे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS