Ambala : इंग्लैंड की नागरिक ने कनाडा वर्क परमिट के नाम पर 5 युवकों से ठगे 49 लाख

- फर्जी दस्तावेज देकर दिल्ली एयरपोर्ट से फरार, जांच के दौरान दस्तावेजों की असलीयत आई सामने
- पुलिस ने महिला समेत कई एजेंटों पर दर्ज किया केस
Ambala : पंजाब के युवकों को कनाडा भेजने का लालच देकर 49 लाख रुपए की ठगी की गई। एजेंटों ने पीड़ित युवाओं को फर्जी दस्तावेज देकर दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ दिया। एयरपोर्ट में एंट्री के दौरान ही उनके साथ धोखे का खुलासा हुआ। अब पुलिस ने एक महिला समेत कई एजेंटों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
पंजाब के गांव फतेहपुर (अमृतसर) के वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह फ्लोर मिल चला रहा है। उसका दोस्त अमृतसर में लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। दोस्त के जरिए ही उसकी मुलाकात रूपा नाम की एजेंट से हुई। उसने बताया कि उसका अंबाला शहर में विभू ओवरसीज एजूकेशन सर्विस के नाम से इमिग्रेशन सेंटर है। वह लोगों को विदेश भेजने का काम करती है। उसके साथ दर्शन शर्मा, आशु और अतुल भी प्रोपराइटर हैं। रुपा ने वीरेंद्र सिंह के साथ ही अमृतसर के रहने वाले मनीकरण सिंह, हरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह और नवजोत सिंह को भी कनाड़ा भेजने की बात कही। एक करोड़ रुपए में इनकी रुपा से डील हुई। साथ ही जरुरी दस्तावेज भी उसे सौंप दिए गए। कनाड़ा वर्क परमिट के लिए पासपोर्ट व कई किस्तों में 49 लाख रुपए भी ले लिए। रूपा ने बॉयोमेट्रिक कराने के लिए उन्हें अंबाला किंग फिशर बुलाया। यहां फर्जी बॉयोमेट्रिक कराकर 4 लाख रुपए लिए। 5-5 लाख रुपए दिल्ली एयरपोर्ट पर वीजा लगवाने के नाम पर लिए। इसके बाद उन्हें वर्क परमिट एग्रीमेंट 29 जुलाई 2021 व अलग-अलग तारीखों के बनाकर दिए।
उन्हें बाद में पता चला कि आरोपियों द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज फर्जी हैं। कनाडा की टिकट के लिए 2.28 लाख रुपए मांगे। 13 अक्टूबर 2021 को रूपा दिल्ली एयरपोर्ट गई। यहां, उनसे 20 लाख रुपए की डिमांड की। उन्होंने एयरपोर्ट में अंदर जाने से पहले आरोपी को 20 लाख रुपए दिए। यहां जब मनीकरण सिंह, हरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह व नवजोत सिंह ने दिल्ली एयरपोर्ट में एंट्री की तो वहां पता चला कि सभी दस्तावेज फर्जी हैं। जब उन्होंने आरोपी को कॉल किए तो फोन नहीं उठाया। वह उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़कर फरार हो गई। इसके बाद वे आरोपियों के ऑफिस गए तो उन्हें आश्वासन दिया गया। आरोपी महिला एजेंट के पास इंग्लैंड की नागरिकता है। उनकी रकम हड़पने के बाद आरोपी इंग्लैंड चली गई। 13 सितंबर को उसे पता चला कि आरोपी रूपा इंग्लैंड से वापस भारत आ गई है। अब आरोपी उन्हें गोली मारने की धमकी दे रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ साजिशन ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Jind : विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS