Vaccination Record : 101 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला पहला जिला बना अंबाला, अब दूसरी डोज के लिए घर-घर दस्तक

हरिभूमि न्यूज.अंबाला
कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) के मामले में जिले में नया रिकॉर्ड बना है। यहां सात महीने में 101 फीसदी लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने का काम पूरा हो चुका है। खुद सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की है। हैरत की बात है कि पड़ोसी जिले अभी इस आंकड़े से बेहद दूर हैं। अब तक 12 लाख 17 हजार व 743 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
जिले में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की कामयाबी के पीछे मेगा कैंप को माना जा रहा है। इसी साल 15 मार्च से जिले में कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू हुआ था। सीएमओ ने बताया कि पहले पांच कैंप में ही रिकॉर्ड एक दिन में 65-65 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। दूसरे प्रदेशों के लोगों ने भी इसका भरपूर फायदा उठाया। यमुनानगर, कुरुक्षेत्र समेत कई जिलों के लोगों ने भी यहां उपलब्धता की वजह से वैक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले की तमाम स्लम बस्तियों, झोपड़ पटट्यिों, ट्रक व दूसरे वाहन चालकों को भी वैक्सीनेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फैक्ट्रियों, कपड़े की दुकानों तक में छोटे छोटे कैंप लगाए गए। इसी आधार पर 101 फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल किया गया।
सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि जनसंख्या के लिहाज से हम प्रदेश के दूसरे जिलों की अपेक्षा कोरोना वैक्सीन लगाने में अव्वल हैं। हमारे पड़ोसी जिले तो अभी तक वैक्सीन लगाने में बेहद पीछे है। उन्होंने बताया कि बचे लोगों को दूसरी डोल लगाने लिए सड़कों पर नाके लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। बाकायदा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर व सड़कों पर वाहन चालकों को रोककर दूसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। उन लोगों को भी बार-बार कॉल की जा रही है जोकि अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवा पाए हैं। विभाग की इस कार्रवाई से वैक्सीन लगवाने वाले भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
वैक्सीन का बेहतर इस्तेमाल करने के मामले में भी जिला अव्वल है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन की हर डोज का इस्तेमाल किया। वैक्सीन की दस डोज का 11 डोज में बदला जिससे विभाग को काफी फायदा हुआ। सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि चूंकि वैक्सीन बेहद महंगी है। इसलिए हर डोज का बेहतर इस्तेमाल किया गया है। कोई डोज खराब नहीं होने दी गई। इंजेक्शन में जितनी डोज आई उसे ही लगाया गया। अगर ज्यादा डोज इंजेक्शन में मिली तो उसका पूरा इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि हमने वैक्सीन की डिमांड का सही इस्तेमाल किया जिसके कारण उच्चाधिकारियों की सराहना भी हमें मिली है।
जिले में कोरोना के मरीज तेजी के साथ ठीक होकर घर जा रहे हैं। यहां रिकवरी रेट 98.28 फीसदी है। अब तक 29614 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है। कोरोना के 9 मरीज ही यहां एक्टिव हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि अम्बाला में कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 543528 सैंपल लिए गए हैं।
जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक 12 लाख 17 हजार 743 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो चुका है। नोडल ऑफिसर डाक्टर सुनिधि करोल ने बताया कि 7 लाख 88 हजार 842 लोगों को पहली व 4 लाख 28 हजार 901 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है। बचे लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य कर्मचारियों के जरिए घर-घर दस्तक दी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS