Ambala: पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सुपारी किलर, बड़ी साजिश को देने वाले थे अंजाम

Ambala: पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सुपारी किलर, बड़ी साजिश को देने वाले थे अंजाम
X
सीआईए स्टाफ ने दस लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या की योजना बनाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शॉर्प शूटरों को काबू किया है।

हरिभूमि न्यूज, अंबाला। सीआईए स्टाफ ने दस लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या की योजना बनाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शॉर्प शूटरों को काबू किया है। नंगल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने 2 जनवरी 2023 को भोपाल के आरोपी महिंद्र उर्फ डीके व राजस्थान के रमेश को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।

जांच में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दस लाख रुपये की सुपारी लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने की कोशिश की थी। पहचान सही न होने के कारण आरोपी योजना में असफल रहे। इस मामले में अन्य तीन आरोपियों को भी पुलिस ने काबू किया है। इन आरोपियों ने असलहा सप्लाई व रैकी करने का कार्य किया था। इन आरोपियों में यमुनानगर के गांव जटेहड़ी के हरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह वासी उधमगढ व चन्द्र मोहन वासी गांव बलाचैर यमुनानगर शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपी गुरजीत व हरप्रीत को 4 दिन के रिमांड पर लिया है। जबकि चन्द्रमोहन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी महन्द्रि उर्फ डीके व रमेश कुमार लॉरेंस बश्निोई गैंग के शॉर्पशूटर हैं। खिलाफ पंजाब व राजस्थान में आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। आरोपियों से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक जिंदा रौंद, एक स्विफ्ट कार, एक मोटरसाइकिल टीवीएस बरामद की गई।

निहारसी गांव के कुलदीप ने दी शिकायत

असल में निहारसी गांव के कुलदीप कुमार ने 20 दिसंबर 2022 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 12 निहारसी में आरोपी सौरभ, मामचन्द, चंद्र मोहन व एक महिला ने उसे जान से मारने के लिए सुपारी देने की धमकी दी थी। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले की गंभीरता के कारण जांच की जिम्मेदारी सीआइए स्टाफ को दी गई। अब तक इस मामले में संलप्ति सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

Tags

Next Story