Ambala : कार ने मारी बुलेट को टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

Ambala : कार ने मारी बुलेट को टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
X
बराड़ा में बीते दिवस देर शाम को एक तेज रफ्तार कार ने बुलेट को सीधी टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Ambala : बराड़ा में बीते दिवस देर शाम को एक तेज रफ्तार कार ने बुलेट को सीधी टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान बराड़ा के प्रीत नगर निवासी अजय के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक गांव गुदयाणा यमुनानगर निवासी सचिन है। अजय अपने दोस्त सचिन के साथ बुलेट पर दोसड़का की तरफ जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अजय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

बराड़ा के प्रीत नगर निवासी शिव कुमार ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है। मंगलवार शाम को निजी काम से अपनी गाड़ी में दोसड़का जा रहा था। थोड़ी दूर पर उसका चचेरा भाई अजय व गांव गुदयाणा यमुनानगर निवासी उसका दोस्त सचिन बुलेट पर सवार होकर दोसड़का जा रहा था। उन्होंने बताया कि शाम को जब वे मेजबान रेस्टोरेंट से थोड़ा आगे साई बाबा मंदिर के पास पहुंचे। इसी बीच दोसड़का की तरफ से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई। गाड़ी ने सीधी टक्कर उसके चचेरे भाई की बुलेट में मारी। टक्कर लगते ही उसका भाई और दोस्त सचिन सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट आने के कारण अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन को गंभीर चोट आई हैं। सूचना के बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से घायल को मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं, आरोपी गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बेटे के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सका पिता

मृतक अजय के पिता रणपाल पिछले 8-10 साल से साऊथ कोरिया में है। मृतक अजय साहा में स्थित एक निजी कम्पनी में कार्य करता था। पिता रणपाल को हवाई जहाज की टिकट न मिल पाने के कारण वह बेटे के अंतिम संस्कार में नहीं आ सके। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया। वैसे शाम को मृतक के पिता रणपाल को हवाई टिकट मिलने की सूचना मिली है। वो अगले दो दिन में इंडिया पहुंच जाएंगे। मृतक अभी अविवाहित था और बड़ी दो बहनों का इकलौता भाई था।

यह भी पढ़ें - Cyber fraud : झांसे में लेकर आरपीएफ के जवान से लाखों रुपए की ठगी

Tags

Next Story