Ambala : क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, ढाई गुणा मुनाफे का दिया था लालच

Ambala : क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, ढाई गुणा मुनाफे का दिया था लालच
X
क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 8.70 लाख रुपए की ठगी की गई । पीड़ित की माने तो उसे निवेश के नाम पर ढाई गुणा मुनाफा देने का लालच दिया गया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Ambala : क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 8.70 लाख रुपए की ठगी की गई । पीड़ित की माने तो उसे निवेश के नाम पर ढाई गुणा मुनाफा देने का लालच दिया गया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पड़ाव पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फरवरी 2022 में यमुनानगर के फर्खपुर के रहने वाले मनजिंद्र सिंह की आरोपी अनिल भाटिया से अंबाला कैंट की रेलवे कॉलोनी में मुलाकात हुई थी। यहां वह अपने दोस्त ओंकार से मिलने आया था। तब आरोपी ने उसे वन टू वन नाम की क्रिप्टो करंसी कंपनी के बारे में बताया। उसे लालच दिया गया कि इस कंपनी में पैसा लगाने पर थोड़े समय बाद कई गुना करके वापस मिलते हैं। आरोपी ने उसे पैसा सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया। खुद पैसों की गारंटी भी ली। उसने अपने दोस्तों से उधार लेकर 9 लाख रुपए मार्च 2022 में आरोपी अनिल भाटिया को ओंकार सिंह के घर दिए। आरोपी ने 6 माह बाद रकम का ढाई गुना वापस देने का वादा किया था, लेकिन अब आरोपी उसे पैसे वापिस लौटाने की बजाय जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

अभी तक सिर्फ उसे 30 हजार रुपए दिए गए। बकाया रकम के लिए आरोपी आनाकानी कर रहा है। मनजिंद्र ने बताया कि 24 अगस्त को वह अंबाला कैंट आया। यहां आरोपी से रकम मांगी तो आरोपी गाली-गलौज पर उतर आया। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। यही नहीं, परिवार तक को खत्म करने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने 30 सितंबर 2022 को आरोपी को बुलाया था। यहां आरोपी अनिल भाटिया ने मौजिज लोगों के बीच 2-3 महीने में पैसे देने का वादा किया था लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने एक रुपया तक नहीं दिया। अब पड़ाव पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Narnaul : सीएम के पास पहुंचा मामला, नहर विभाग के अधिकारियों ने लीकेज पुलिया का बनाया एस्टीमेट

Tags

Next Story