Ambala : चंडीगढ़ हाईकोर्ट में चालक की नौकरी लगवाने के लिए युवक से 5 लाख की ठगी

Ambala : चंडीगढ़ हाईकोर्ट में चालक की नौकरी लगवाने के लिए युवक से 5 लाख की ठगी
X
चंडीगढ़ हाईकोर्ट में ड्राइवर की पोस्ट पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर अधोया के एक युवक से 5 लाख रुपए की ठगी हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Ambala : चंडीगढ़ हाईकोर्ट में ड्राइवर की पोस्ट पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर अधोया के एक युवक से 5 लाख रुपए की ठगी हुई। पीड़ित व्यक्ति ने जब पैसे वापस मांगे तो उसे जान के मारने की धमकी (Threat) दी गई। पीड़ित ने एसपी अम्बाला को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पंजाब मानसा के देवेंद्र सिंह, गुरचरन प्रीत सिंह व जसबीर सिंह के खिलाफ साजिशन ठगी (cheating) का मामला दर्ज किया।

अधोया के राघव शर्मा ने बताया कि उसके पिता सुनील दत्त अंबाला किसी कार्यक्रम में गए थे। उन्हें यहां देवेंद्र सिंह मिला था। देवेंद्र ने उसके पिता को बताया था कि उसकी अधिकारियों व मंत्रियों के साथ जान-पहचान है, अगर कोई काम हो तो बताना और अपना मोबाइल नंबर भी दिया। उसी दौरान पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में ड्राइवर की पोस्ट निकली। तब उसके पिता ने देवेंद्र को फोन करके बताया तो उसने कहा कि तुम अपने बेटे का फार्म भरवा दो, तुम्हारा काम पक्का करवा दूंगा। उन्होंने फार्म भर दिया।

11 अक्तूबर 2022 को आरोपी ने उसके पिता को हाईकोर्ट चंडीगढ़ का एक पत्र दिया, जिसमें ड्राइवर की पोस्ट के लिए उसके आवेदन को स्वीकार करने के बारे में लिखा हुआ था। ये पत्र देकर देवेंद्र ने उसके पिता से 5 लाख रुपए की डिमांड की और कहा कि आपका बेटा पक्का सिलेक्ट हो जाएगा। इसने गुरचरणप्रीत सिंह व जसबीर के खातों में पैसे डलवाने के लिए कहा। पीड़ित के अनुसार उसके पिता ने 1.66 लाख रुपए उनके खाते में डाल दिए व 3.44 लाख रुपए देवेंद्र सिंह को अम्बाला में नकद दिए। उसके बाद जब भी वे फोन करते तो आरोपी आज-कल करता रहा। पीड़ित के अनुसार उन्हें शक हुआ और उन्होंने लेटर की जांच की तो वह नकली निकला। जब उन्होंने इस बारे में आरोपी से बात की तो वे लोग धमकाने लगे व जान से मारने की धमकी दी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Haryana : हल्की बारिश से तापमान में आई गिरावट, मौसम हुआ सुहावना




Tags

Next Story