Ambala : रेलवे अंडरपास में भरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने ठहराया पड़ोसियों को जिम्मेदार

Ambala : रेलवे अंडरपास में भरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने ठहराया पड़ोसियों को जिम्मेदार
X
  • अंडरपास के पास मिली चप्पल के बाद पानी में चलाया सर्च अभियान
  • दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था बच्चा

Ambala : 13 साल के एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की शिनाख्त बीडी फ्लोर के रहने वाले कृष्णा के रूप में हुई । कृष्णा रविवार से लापता था। उसका शव सोमवार को दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर नन्हेडा फ्लाईओवर ब्रिज के पास अंडरपास में भरे पानी से बरामद किया है। परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए पड़ोसियों के साथ एक नेता को जिम्मदार ठहराया है। इसी आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

कृष्णा की बहन अंजू ने बताया कि रविवार दोपहर को वह अपने भाई करण के साथ पार्क में जा रही थी। उसने छोटे भाई कृष्णा को भी साथ चलने के लिए बोला लेकिन कृष्णा ने मना कर दिया। उसने कहा कि वह दोस्तों के साथ खेलेगा। कृष्णा ने दस मिनट बाद ही पार्क से आने की बात कही थी। शाम 5 बजे तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात भर कृष्णा का कहीं पता नहीं चला। पता चला कि खेलने के बाद कृष्णा दोस्तों के साथ नहाने के लिए घसीटपुर नन्हेड़ा फ्लाईओवर के पास बने रेलवे अंडरपास पर गया था। अंडरपास में कई फीट पानी भरा हुआ है। यहां अक्सर बच्चे नहाने के लिए आते हैं। परिजन जब यहां पहुंचे तो उन्हें कृष्णा की चप्पल बाहर पड़ी मिली।

हालांकि परिजनों को बेटे के कपड़े कहीं नहीं मिले। कृष्णा की बहन अंजू ने बताया कि पिछले शनिवार को पड़ोसी से लड़ाई हुई थी। पड़ोसियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसी वजह से उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी थी। रविवार को पुलिस ने पड़ोसियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय उनका समझौता करवा दिया था। समझौते में एक नेता भी मौजूद था। जांच अधिकारी एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि 2 घंटे तक पानी में जांच अभियान चलाया गया, तब कृष्णा का शव बरामद किया। अभी मामले की जांच चल रही है। तमाम पहलुओं को जांचा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - CM Khattar बोले : प्रदेश सरकार में चण्डीगढ जाने की बजाय घर बैठे हो रहे लोगों के काम

Tags

Next Story