Ambala: गोबर गिराए जाने को लेकर हुआ हमला, हमले में बुजुर्ग की दोनों हाथों की चार उंगलियां कटी

Ambala: गोबर गिराए जाने को लेकर हुआ हमला, हमले में बुजुर्ग की दोनों हाथों की चार उंगलियां कटी
X
अंबाला में खाली जगह में गोबर गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान मारपीट में एक बुजुर्ग पर आरोपियों ने तलवार से हमला किया। हमले में उसके दोनों हाथों की उंगलियां काट दी।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला: खाली जगह में गोबर गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। हमले के दौरान एक बुजुर्ग पर आरोपियों ने तलवार से हमला किया। हमले में उसके दोनों हाथों की उंगलियां काट दी। दोबारा गोबर गिराने पर उसे जान से खत्म दी गई है। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने पति-पत्नी और उसके बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। गांव कांवला के रहने वाले हरविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करने के साथ-साथ घर पर डेयरी का भी काम करता है। उसने अपने पशुओं के बाड़े से गोबर उठाकर साथ लगती खाली जगह में गिराया था।

इसी बीच वहां पर गुरुचरण सिंह व उसकी पत्नी सुरेंद्र कौर आई आ गई और गोबर को लेकर गाली-गलौज करने लगी । उसने बताया कि इसके बाद गुरचरण सिंह अपने बेटे जोध सिंह के साथ गंडासी व तलवार लेकर आ गया। बुजुर्ग ने बताया कि गुरचरण की पत्नी सुरेंद्र कौर ने उसे पकड़ लिया और जोध सिंह ने तलवार से सीधा हमला बोल दिया। जोध सिंह गर्दन में तलवार मारना चाहता था।उसने अपना बचाव करते हुए हाथ आगे किया तो उसकी बाएं हाथ की 2 उंगली कट गई। जोध सिंह ने दोबारा फिर गर्दन पर वार किया तो उसने दूसरा हाथ आगे किया तो इस हाथ की थी 2 उंगलियां कट गई।शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी गुरचरण सिंह दोनों हाथों की उंगलियां कटने के बाद भी उसके पेट में लात मारता गया।

जब वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गया तो हमलावर छोड़कर फरार हो गए। जाते वक्त हमलावर दोबारा गोबर गिराने पर जान से खत्म करने की धमकी दे गए। यहां से परिजन सिविल अस्पताल अंबाला सिटी लेकर पहुंचे। यहां गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। अब पुलिस फरार आरोपियों को तलाश रही है।


Tags

Next Story