एक करोड़ की क्रैक मनी देने का लालच देकर 50 लाख की ठगी, पुलिस की फर्जी रेड कर वारदात को दिया अंजाम

एक करोड़ की क्रैक मनी देने का लालच देकर 50 लाख की ठगी, पुलिस की फर्जी रेड कर वारदात को दिया अंजाम
X
हरियाणा के अंबाला जिले से 50 लाख ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पंजाब के एक व्यक्ति को एक करोड़ का लालच देकर 50 लाख रुपए की ठगी कर ली।

हरिभूमि न्यूज, अंबाला: पंजाब के व्यक्ति से एक करोड़ का लालच देकर 50 लाख रुपए की ठगी हो गई। ठगों ने नकली पुलिस की रेड करवाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। एडीजीपी को शिकायत सौंपने के बाद अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साजिशन ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपियों में एक महिला के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।

पंजाब के तरनतारन जिला के गंगा सिंह गांव के हरप्रीत सिंह ने बताया कि 2 जुलाई 2020 को दोस्त जतद्रिं सिंह ने अमृतसर में अपने दोस्त सुखप्रीत सिंह के द्वारा हरप्रीत कौर व परगट सिंह निवासी मुल्लापुर खुर्द लुधियाना से मुलाकात करवाई थी। उस वक्त हरप्रीत कौर व परगट सिंह ने बताया था कि उनका जानकार आरबीआई के एक बड़े अफसर का एजेंट है। शिकायतकर्ता ने बताया कि हरप्रीत कौर व परगट सिंह ने उसकी मुलाकात अंबाला-यमुनानगर हाइवे साहा के पास गांव गंदापुरा (यमुनानगर) के चतर सिंह से कराई। चतर सिंह ने बताया कि वह रिजर्व बैंक के बड़े अफसर का एजेंट है। रिजर्व बैंक में क्रैक मनी होती है जो किसी कारण से ज्यादा छप जाने से बनती है। इसके बाद इस पैसे को आधी कीमत पर लोगों में बांट दिया जाता है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि चत्र सिंह उसे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी के पास ले गया। गाड़ी में 500-500 की गड्डी से भरा बैग दिखाया। कहा कि यह एक करोड़ रुपए हैं। किसी और पार्टी का ऑर्डर है। चतर सिंह की गाड़ी में बट्टिू व दलजीत नाम के व्यक्ति बैठे थे। चत्र सिंह ने बैग में से 500-500 के 4 नोट निकाल के दिए और कहा कि बैंक में चेक करा लो। आरोपी ने यह भी कहा कि जब तसल्ली हो जाए तो एक करोड़ रुपए का ऑर्डर लगा सकते हो। आरोपी ने उससे 2 लाख एडवांस और 48 लाख रुपए डिलीवरी के वक्त देने की डिमांड की। उसने 2-3 बैंक में उक्त 4 नोट चेक कराए, जो असली पाए गए। उसे वश्विास हो गया और 4-5 दिन बाद हरप्रीत कौर व परगट सिंह का फोन आया और कहा कि अगर आपको काम करना है तो आप 2 लाख रुपए एडवांस जमा करा दो।

उसने साहा के रेड हर्ट्स होटल में हरप्रीत कौर व परगट सिंह के सामने उसने 2 लाख रुपए चतर सिंह को दिए। आरोपियों ने एक सप्ताह में 48 लाख रुपए के बदले 1 करोड़ रुपए ले जाने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि एक हफ्ते बाद हरप्रीत कौर की कॉल आने के बाद वह अपने दोस्तों और रश्तिेदारों से 48 लाख रुपए उधार लेकर 18 जुलाई 2020 को अंबाला पहुंचा। यहां हरप्रीत के कहने पर साहा रेड हर्ट्स होटल चला गया। यहां चतर सिंह को 48 लाख रुपए दिए। जब उसने चतर सिंह से पूछा कि उसके एक करोड़ रुपए कहां हैं तो उसने कहा कि उसकी गाड़ी फॉर्च्यूनर साहा के पास हाइवे के पुल के नीचे खड़ी है। चतर सिंह उसे गाड़ी के पास ले गया और गाड़ी में एक करोड़ रुपए दिखाए।

इसी बीच, पुलिस की फर्जी रेड करवा दी। तब आरोपी उसके 48 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि चतर सिंह के लोगों ने उसे पिस्तौल दिखाई और बोले कि यहां से निकल जाओ। कभी भी इस बात के बारे में किसी को मत बताना। उसे बाद में पता चला कि सभी मिले हुए हैं और उसके 50 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी कई बार जेल जा चुके हैं और इनके ऊपर अलग-अलग पुलिस थानों में 20 से ज्यादा के दर्ज हैं। साहा पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story