Ambala: एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर कर अंदर प्रवेश करता युवक काबू, पुलिस कर रही है पूछताछ

Ambala: एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर कर अंदर प्रवेश करता युवक काबू, पुलिस कर रही है पूछताछ
X
हरियाणा के जिला अंबाला स्थित गांव धनकौर के पास एक युवक एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा के जिला अंबाला स्थित गांव धनकौर के पास एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान यूपी के गाजीपुर वासी रामू के तौर पर हुई। अब रिमांड के जरिए पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। एसएचओ पंजोखरा गुलशन ने बताया कि देर रात ही आरोपी रामू ने एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया था।

सीसीटीवी कैमरों में कैद होने की वजह से एयरफोर्स के सुरक्षाकर्मी चौकस हो गए । तब सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को काबू कर लिस के हवाले कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से रस्सी की बनाई हुई सीढ़ी मिली। आरोपी रामू को काबू करने के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Tags

Next Story