किसान को धोखे से नशीला जूस पिलाकर 25 हजार की ठगी, एक दिन बाद किसान को आया होश, मामला दर्ज

किसान को धोखे से नशीला जूस पिलाकर 25 हजार की ठगी, एक दिन बाद किसान को आया होश, मामला दर्ज
X
शातिर ठग ने अनोखे तरीके का इस्तेमाल कर किसान को 25 हजार का चूना लगाया है। ठग ने एक किसान को जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया फिर...

हरिभूमि न्यूज. अंबाला: शातिर ठग एक किसान को जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। किसान को एक दिन बाद होश आया तब उसने परिजनों को पूरी बात बताई। इससे पहले उसे बेसुध हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया था। गांव रौलों के कुलदीप सिंह बीते रोज एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए अंबाला कैंट आया था। किसान कुलदीप सिंह ने बताया कि उसने सोमवार सुबह सवा 11 बजे एसबीआई के एटीएम से 25 हजार रुपए निकलवाए थे। यहां 2 व्यक्ति मिले जन्हिोंने डेढ़ लाख रुपए कैश दिखाया और बोले कि इस कैश को खाते में जमा करवा दो।

किसान ने बताया कि शातिर ठग उसे अपनी बातों में फंसा शाहपुर की तरफ ले गए। यहां जूस पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। ठग उसकी जेब से 25 हजार कैश निकाल फरार हो गए। यहां किसी राहगीर ने दोपहर पौने 3 बजे परिजनों को सपेहड़ा रोड पर बेहोशी हालत में पड़े होने की सूचना दी।परिजनों ने बेहोशी की हालत में अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एक दिन बाद कुलदीप सिंह को होश आया। कुलदीप सिंह के भाई ने बताया कि पुलिस बयान दर्ज के लिए अस्पताल आई थी, लेकिन उस वक्त बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story