अंबाला: वांटेड गैंगस्टर अमन बांड चार पिस्टल सहित गिरफ्तार, आरोपी बंधन भी आया पुलिस की गिरफ्त में

अंबाला: वांटेड गैंगस्टर अमन बांड चार पिस्टल सहित गिरफ्तार, आरोपी बंधन भी आया पुलिस की गिरफ्त में
X
अंबाला में वांटेड गैंगस्टर अमन उर्फ बांड को पुलिस ने भारी असलहे के साथ काबू किया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद भी बरामद किए।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला। वांटेड गैंगस्टर अमन उर्फ बांड को पुलिस ने भारी असलहे के साथ काबू किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने पांच देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद भी जब्त किए हैं। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अमन पर पहले भी दस केस दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए-1 ने अंबाला छावनी के नमस्ते चौक से हरिनगर के रहने वाले बंधन शर्मा को काबू किया था। तब आरोपी के कब्जे से 2 अवैध देशी पिस्टल व एक जिंदा रौंद जब्त किए। इसी तरह पुलिस ने सुभाष पार्क के पास 5 देसी पिस्टल व 4 जिंदा रौंद के साथ तेली मंडी के अमन सोनकर उर्फ बांड को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपियों को अब पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। सूचना के आधार पर ही आरोपियों को काबू किया गया था। अमन उर्फ बांड की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। हत्या के प्रयास के दो केसों में पुलिस उसे तलाश रही थी। पकड़े गए आरोपी बंधन शर्मा व अमन के खिलाफ भी अंबाला छावनी हत्या के दो मामले दर्ज हैं। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अमन सोनकर के खिलाफ अंबाला छावनी थाने में सात व महेश नगर थाने में एक केस दर्ज है।

अमन चलाता है जुए का रैकेट

एसपी जश्नदीप सिंह के मुताबिक अमन उर्फ बांड अपनी गैंग चलाता है। इसी वजह से अमन व बंधन शर्मा की आपस में रंजिश चल रही है। पिछले दिनों दीना की मंडी में एक-दूसरे के पर फायरिंग की थी। अमन अंबाला कैंट में बड़े स्तर पर जुए का रैकेट भी चला रहा था। पुलिस के मुताबिक बंधन शर्मा अपराधी कस्मि का है जो अपने पास भारी मात्रा में असला रखता था।

अमन के खिलाफ वर्ष 2017 में हत्या के प्रयास का केस, वर्ष 2018 में मारपीट, इसी साल हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। वर्ष 2019 में अंबाला कैंट में हत्या के प्रयास और इसी साल आर्म्स एक्ट और महेश नगर में चोरी के तहत केस दर्ज है। वर्ष 2020 में लड़ाई झगड़े और आर्म्स एक्ट, वर्ष 2021 में सट्टा का पर्चा दर्ज किया गया था। इसके अलावा अंबाला कैंट में 2 केस हत्या के प्रयास के दर्ज किए गए थे।

Tags

Next Story