डिप्टी मेयर की धमकी : जल्द ऑफिस न मिला तो कमिश्नर ऑफिस पर लगा लूंगा अपनी नेम प्लेट

डिप्टी मेयर की धमकी : जल्द ऑफिस न मिला तो कमिश्नर ऑफिस पर लगा लूंगा अपनी नेम प्लेट
X
अंबाला में नगर निगम कमिश्नर व डिप्टी मेयर राजेश मेहता के बीच एक बार फिर खींचतान होती दिख रही है। दस दिन बाद भी ऑफिस की व्यवस्था न होने पर अब डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कमिश्नर को उनके ऑफिस के बाहर ही अपनी नेम प्लेट लगाने की धमकी दी है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

अंबाला में नगर निगम कमिश्नर व डिप्टी मेयर राजेश मेहता के बीच एक बार फिर खींचतान होती दिख रही है। दस दिन बाद भी ऑफिस की व्यवस्था न होने पर अब डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कमिश्नर को उनके ऑफिस के बाहर ही अपनी नेम प्लेट लगाने की धमकी दी है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनके लिए अलग से ऑफिस की व्यवस्था नहीं होगी तब तक वे कमिश्नर ऑफिस में बैठकर ही लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उधर भाजपा की सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा ने कहा कि उन्हें ऑफिस की कोई जरूरत नहीं है। वे तो निगम के बाहर भी खड़े होकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करेंगी। दरअसल डिप्टी मेयर बनने के बाद सोमवार को राजेश मेहता पहली बार नगर निगम पहुंचे थे। यहां हरियाणा जनचेतना पार्टी के नेताओं ने फूलमालाओं से उनका अभिनंदन किया।

पद की गरिमा को किया जा रहा खंडित

निगम ऑफिस पहुंचे डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कहा कि उनके चयन के दस दिन बाद भी निगम कमिश्नर की ओर से उनके लिए ऑफिस की व्यवस्था नहीं की गई। कमिश्नर जानबूझकर डिप्टी मेयर के पद की गरिमा को खंडित कर रहे हैं। मेहता ने कहा कि जनता के हित के लिए बेहद जरूरी है कि उनके लिए अलग से ऑफिस की व्यवस्था की जाए ताकि वे उनके पास आने वाले लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कर सकें। उन्होंने कहा कि ऑफिस न होने के कारण न केवल शहर व उनके वार्ड के लोग परेशान हो रहे हैं बल्कि हरियाणा जनचेतना पार्टी से कार्यकर्ताओं में भी अच्छा संदेश नहीं जा रहा है।

उन्होंने कमिश्नर को एक संदेश भेजकर कहा कि जब तक उनके लिए अलग से निगम में स्थायी तौर पर ऑफिस की व्यवस्था नहीं होती तब तक कोई अस्थायी ऑफिस बनाया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो फिर वे बतौर डिप्टी मेयर कमिश्नर आफिस में बैठ लोगों की समस्याएं सुनेंगे। मेहता ने साफ तौर पर कमिश्नर को धमकी दी कि वे उनके ऑफिस के बाहर अपने नाम की प्लेट लगाकर बैठेंगे ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव राज्य सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के आदेश के बाद करवाया है। ऐसे में निगम अधिकारियों को सतर्कता से काम लेकर उनके लिए तुरंत ऑफिस का बंदोबस्त करना चाहिए था ताकि वे यहां बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकें। मगर दस दिन बाद भी हालात नहीं बदले। मेहता ने कहा कि अब अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी।

मुझे ऑफिस की जरूरत नहीं, खड़े होकर सुनूंगी समस्याएं

उधर भाजपा की सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा ने कहा कि उन्हें ऑफिस की जरूरत नहीं है। वे तो निगम ऑफिस के बाहर खड़ी होकर भी लोगों की समस्याएं सुनेंगी। उन्होंने कहा कि मेरा काम लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करना है न कि ऑफिस में बैठकर आराम करना। शहर की जनता व पार्टी की ओर से उसे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी ईमानदारी से पूरा किया जाएगा। मैं तो जमीन से जुड़ी हुई हूं इसलिए जरुरत पड़ी तो जमीन पर बैठकर भी काम करने के लिए तैयार हूं।

दोनों पदों को लेकर हुआ भाजपा-हजपा में समझौता

नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर हरियाणा जनचेतना पार्टी व भाजपा में एक-एक पद को लेकर समझौता हुआ था। सहमति से भाजपा की निगम सदस्य मीना ढींगरा को सीनियर डिप्टी मेयर बनाया गया था जबकि हजपा के राजेश मेहता डिप्टी मेयर बनाए गए थे। बेशक दोनों पार्टियों में पदों को लेकर सहमति बनी थी लेकिन अब भी हजपा-भाजपा के निगम सदस्यों के दिल मिलते नजर नहीं आ रहे हैं।

Tags

Next Story